Inactive Accounts: बंद करा दें बिना काम के बैंक अकाउंट, वरना होगा ये नुकसान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Dec 19, 2021 09:18 PM IST
Inactive Accounts: आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास एक से ज्यादा बैंकों का अकाउंट होता है, लेकिन कई बार लोग इन सभी अकाउंट को मैनेज नहीं कर पाते. ऐसे में यदि आपने 12 महीने से ज्यादा किसी बैंक अकाउंट में कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया है, तो बैंक उसे 'निष्क्रिय खाता' (Inactive Account) घोषित कर सकता है. वहीं यदि ग्राहक 24 महीनों तक अपने अकाउंट में कोई एक्टिविटी नहीं करता तो बैंक उसे डॉर्मेंट अकाउंट (Dormant Bank Account) घोषित कर देगा.
1/5
बंद करवा दें ऐसे अकाउंट
अक्सर देखा जाता है कि लोग एक से ज्यादा बैंक अकाउंट्स रखते हैं. इनमें से कई तो ऐसे भी होते हैं जिनका इस्तेमाल वो नहीं करते. उन्हें ऐसा लगता है कि यदि वो इनका प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो उनको अकाउंट्स से कोई मतलब ही नही है, जबकि ऐसा नहीं है. दरअसल, यदि आपका बैंक अकाउंट किसी काम का नहीं है तो आपको उसे बंद कर देना चाहिए, नहीं तो आपको इसका चार्ज देना पड़ सकता है.
2/5
बैंक आप पर लगाते रहेंगे चार्ज
TRENDING NOW
3/5
मिनिमम बैलेंस है जरूरी
4/5
देना पड़ेगा क्लोजर चार्ज
5/5