कॉन्टैक्टलेस Debit या Credit Card कैसे करता है काम? बुलेट स्पीड से हो जाता है पेमेंट
Written By: सौरभ सुमन
Fri, Apr 02, 2021 01:24 PM IST
Contactless Debit Card: आप लंबे समय से डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड (Contactless Debit-Credit Cards) तो जरूर इस्तेमाल करते आ रहे हैं. इनसे पेमेंट करने के लिए आपको पिन नंबर डालना होता है. लेकिन क्या आपका डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) एक कॉन्टैक्टलेस कार्ड है? अगर हां तो आपको इसके कई फायदे मिलते हैं. बिना पिन नंबर डाले आपका पेमेंट हो जाता है. पेमेंट करने के अलावा कई फायदे हैं. कॉन्टैक्टलेस कार्ड एक खास टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं जिससे कस्टमर को काफी आसानी होती है.
1/5
कैसे काम करता है यह कार्ड
कॉन्टैक्टलेस डेबिट या क्रेडिट कार्ड एक खास तरह का चिप लगा कार्ड होता है जो Near Field Communication (NFC) टेक्नोलॉजी पर काम करता है. इससे ट्रांजैक्शन के लिए पीओएस या कार्ड रीडर मशीन में कार्ड लगाने और पिन नंबर डालने की जरूरत नहीं पड़ती. इसे सिर्फ पीओएस मशीन के पास रखा जाता है और तय अमाउंट डालकर पेमेंट हो जाता है. (ऑफिशियल वेबसाइट)
2/5
5000 रुपये तक का कर सकते हैं ट्रांजैक्शन
TRENDING NOW
3/5
इस तरह के कार्ड हैं ज्यादा सेफ
4/5
डिजिटल पेमेंट को मजबूत करने की है कवायद
5/5