SIM SWAP फ्रॉड को कितना समझते हैं आप? बैंक में जमा है पैसा तो जरूर जानें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Apr 06, 2020 01:57 PM IST
बैंकिंग सेक्टर में जितनी तेजी से टेक्नोलॉजी आई, उतनी ही तेजी से इसमें धोखाधड़ी के भी मामले बढ़े. साइबर अटैक के अलावा एक धोखाधड़ी
सिम स्वैप फ्रॉड (SIM Swap Fraud) से होती है. इसके जरिये धोखेबाज आपका अकाउंट खाली कर सकता है. अगर आपका पैसा बैंक में जमा है तो आपको बैंकिंग से जुड़ी धोखाधड़ी को समझना चाहिए और सतर्क भी रहना चाहिए. आइए जानने को कोशिश करते हैं कि आखिर सिम कार्ड (SIM Card) को स्वैप कर कैसे उड़ा ले जाते हैं पैसे.
1/5
क्या है 'सिम स्वैप फ्रॉड'
2/5
कैसी होती है धोखाधड़ी
TRENDING NOW
3/5
सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के ये तरीके अपनाएं
4/5