It is beneficial to decide early
होम लोन 20-30 सालों का होता है. ऐसे में प्रीपेमेंट का फैसला कब लिया गया है यह महत्वपूर्ण फैक्टर होता है. अगर लोन के शुरुआती समय में भुगतान कर देते हैं तो लाखों रुपए का इंटरेस्ट बच जाएगा. इससे आपकी EMI घट सकती है. अगर देर से प्रीपेमेंट करते हैं तो बेहतर होगा कि आप एडिशनल फंड को कहीं और निवेश करें और होम लोन को पूर्व निर्धारित अवधि में चुकाएं.
1/6
होम लोन प्रीपेमेंट का फायदा
जब आप हर महीने की ईएमआई देने के अलावा बीच में एकमुश्त पैसा प्रीपेमेंट के तौर पर बैंक में जमा करते हैं तो प्री-पेमेंट की रकम आपके मूलधन में से घटा दी जाती है. इससे आपका मूलधन कम होता है. लोन प्रीपेमेंट के जरिए जब आप लोन को समय से पहले चुकाते हैं, तो इससे आप ब्याज में दी जाने जाने वाली लाखों की रकम को बचा सकते हैं. इसके अलावा मूलधन कम होने से आपकी ईएमआई छोटी हो जाती है. वहीं आपका क्रेडिट स्कोर को भी बेहतर होता है. लोन प्रीपेमेंट लेंडर को इस बात का भरोसा दिलाता है कि आप लोन चुकाने में पूरी तरह से सक्षम हैं. ऐसे में भविष्य में अगर आपको कभी लोन लेने की जरूरत हो, तो आसानी से मिल जाता है.
2/6
प्रीपेमेंट करते समय इन बातों का रखें खयाल
TRENDING NOW
3/6
ज्यादा ब्याज वाला लोन पहले निपटाएं
4/6
इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल न करें
5/6
एफडी या पॉलिसी न तुड़वाएं
6/6