Home Loan Prepayment करें या नहीं? इन 5 बातों पर गौर करने के बाद करेंगे फैसला तो फैसले पर नहीं होगा पछतावा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, May 02, 2024 08:00 AM IST
आप जब स्वैच्छिक तौर पर अपनी EMI से ज्यादा रकम का भुगतान बैंक को करते हैं तो उसे प्री-पेमेंट कहा जाता है. होम लोन प्रीपेमेंट आंशिक या पूर्ण रूप से किया जा सकता है. इसका सबसे अच्छा तरीका है कि जब भी आपके पास कहीं से इकट्ठे पैसे आएं तो आप उसे होम लोन के खाते में जमा करते रहें. इसके अलावा EMI से इतर हर महीने अपनी क्षमतानुसार 2, 3,4 या 5 हजार रुपए का आप रग्युलेर प्री-पेमेंट भी कर सकते हैं.
1/6
होम लोन प्रीपेमेंट का फायदा
जब आप हर महीने की ईएमआई देने के अलावा बीच में एकमुश्त पैसा प्रीपेमेंट के तौर पर बैंक में जमा करते हैं तो प्री-पेमेंट की रकम आपके मूलधन में से घटा दी जाती है. इससे आपका मूलधन कम होता है. लोन प्रीपेमेंट के जरिए जब आप लोन को समय से पहले चुकाते हैं, तो इससे आप ब्याज में दी जाने जाने वाली लाखों की रकम को बचा सकते हैं. इसके अलावा मूलधन कम होने से आपकी ईएमआई छोटी हो जाती है. वहीं आपका क्रेडिट स्कोर को भी बेहतर होता है. लोन प्रीपेमेंट लेंडर को इस बात का भरोसा दिलाता है कि आप लोन चुकाने में पूरी तरह से सक्षम हैं. ऐसे में भविष्य में अगर आपको कभी लोन लेने की जरूरत हो, तो आसानी से मिल जाता है.
2/6
प्रीपेमेंट करते समय इन बातों का रखें खयाल
TRENDING NOW
3/6
ज्यादा ब्याज वाला लोन पहले निपटाएं
4/6
इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल न करें
5/6
एफडी या पॉलिसी न तुड़वाएं
6/6