बैंक खुद से आपको सस्ता Home Loan ऑफर करेंगे, बस उंगलियों की टिप पर रखिए ये 5 बातें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Aug 20, 2024 04:09 PM IST
Home Loan on Low Interest: आजकल ज्यादातर लोग मकान खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं. होम लोन किस ब्याज दर पर ग्राहक को मिलेगा, ये कई चीजों पर निर्भर करता है. अगर आप बैंक से सस्ती ब्याज दर पर होम लोन लेना चाहते हैं तो 5 बातों को समझ लें और इन्हें हमेशा अपनी उंगलियों की टिप पर रखें.
1/5
सिबिल स्कोर
लोन के मामले में सबसे पहला क्राइटेरिया Credit Score या Cibil Score है. होम लोन के मामले में ये बहुत मायने रखता है क्योंकि होम लोन लंबी अवधि का लोन होता है. क्रेडिट स्कोर व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री की जानकारी देता है. किसी व्यक्ति की रीपेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट इस्तेमाल का अनुपात, मौजूदा लोन और बिलों के समय पर पेमेंट का कैसा रिकॉर्ड है, इसके आधार पर क्रेडिट स्कोर तैयार किया जाता है. सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा, बैंक के लिए आप उतने विश्वसनीय ग्राहक होंगे.
2/5
उम्र और नौकरी का असर
TRENDING NOW
3/5
महिलाओं को सस्ता लोन
4/5
बेवजह ज्यादा लोन लेने से बचें
5/5