आपके Home Loan के साथ जुड़े होते हैं कई Charges, इनके बारे में बैंक ग्राहकों को पहले से नहीं देते जानकारी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Aug 22, 2024 01:38 PM IST
घर खरीदने वालों के लिए Home Loan बहुत मददगार है. आजकल ज्यादातर लोग होम लोन लेते हैं. लोन लेते समय ग्राहकों को बैंक होम लोन की ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस (Home Loan Interest Rates and Processing Fees) वगैरह के बारे में जानकारी देते हैं, लेकिन ऐसे कई चार्ज हैं, जो होम लोन की तमाम सर्विसेज के बदले वसूले जाते हैं, लेकिन बैंक इनके बारे में ग्राहकों को जानकारी नहीं देते हैं. यहां जानिए इनके बारे में.
1/6
आवेदन शुल्क
2/6
फोरक्लोजर चार्ज
होम लोन प्रीपेमेंट पर सामान्य रूप से चार्ज नहीं लगता है, लेकिन अगर आप होम लोन को टेन्योर पूरा होने से पहले ही पूरी तरह खत्म करने के लिए पूरी बकाया राशि का भुगतान करते हैं तो बैंक इस पर फोरक्लोजर चार्ज ले सकते हैं. ये बकाया राशि के 2% से 6% के बीच होता है. हालांकि इसको लेकर बैंकोंं के कुछ नियम तय हैं. भी लागू करते हैं.
TRENDING NOW
3/6
स्विचिंग चार्ज
4/6
रिकवरी चार्ज
5/6
निरीक्षण शुल्क
जिस संपत्ति के लिए आप होम लोन ले रहे हैं, उस संपत्ति की कीमत का आकलन करने के लिए बैंक की ओर से विशेषज्ञों की एक टीम आती है. ये विशेषज्ञ वैधानिक अप्रूवल, लेआउट अप्रूवल, बिल्डिंग स्पेसिफिकेशन, कंस्ट्रक्शन मानदंड आदि कई पैमानों पर संपत्ति का मूल्यांकन करते हैं. इस निरीक्षण कार्य के लिए बैंक आपसे शुल्क वसूलते हैं. कई बैंक इस फीस को प्रोसेसिंग फीस में शामिल कर देते हैं, वहीं कुछ बैंक इसे अलग से चार्ज करते हैं.
6/6