Home Loan Calculator: SBI से लेना है 30 लाख का होम लोन, 20, 25 और 30 साल के टेन्योर पर कितनी बनेगी EMI?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Sep 20, 2024 01:07 PM IST
Home Loan आज के समय में लोगों के लिए सहूलियत बन गया है. आपकी जेब में अगर मकान खरीदने के लिए पैसा न हो, तो आप होम लोन लेकर अपना काम कर सकते हैं और बाद में अपने लोन को EMI के जरिए चुका सकते हैं. यहां जानिए कि अगर आप SBI से 30 लाख रुपए का लोन लेते हैं तो 20, 25 और 30 साल के टेन्योर में आपकी कितनी ईएमआई बनेगी. यहां जानिए
1/5
EMI को लेकर समझ लें ये बात
अगर आप पहली बार होम लोन लेने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि ज्यादातर बैंक अधिकतम 30 साल तक की अवधि का होम लोन देते हैं. आप जितने लंबे समय का लोन लेंगे आपकी EMI उतनी छोटी होगी. लेकिन उसमें आपका नुकसान बड़ा होगा क्योंकि आपको होम लोन EMI में ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा. जितने लंबे टेन्योर का लोन होता है, बैंक को उतना ज्यादा टयाज देना होता है.
2/5
30 साल की अवधि पर कितनी बनेगी EMI
SBI में होम लोन की मौजूदा ब्याज दर 8.50% से 9.65% है. ऐसे में अगर आप 30 साल का लोन लेते हैं और उस पर 8.50% ब्याज लगाया जाता है तो आपकी महीने की EMI बनेगी 23,067 रुपए. 30,00,000 रुपए के लोन के बदले आप 53,04,266 रुपए सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाएंगे. इस तरह आप बैंक को मूल और ब्याज मिलाकर कुल 83,04,266 रुपए चुकाएंगे.
TRENDING NOW
3/5
25 साल की अवधि पर कितनी बनेगी EMI
4/5
20 साल की अवधि पर कितनी बनेगी EMI
5/5