Home Loan: 40 की उम्र पर ले रहे हैं होम लोन तो नोट कर लें Bank की बताई 5 Tricks, कभी बोझ नहीं लगेगा कर्ज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Sep 07, 2024 02:53 PM IST
Home Loan Tips: होम लोन के मामले में आपकी उम्र का भी काफी बड़ा रोल होता है. आपकी उम्र जितनी ज्यादा होगी, लोन चुकाने के लिए समय कम मिलेगा और ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा. हालांकि घर खरीदना कोई सामान्य बात नहीं होती. तमाम लोग ऐसे हैं जो 40 या इससे ज्यादा की उम्र होने पर घर खरीद पाते हैं. अगर आप भी 40 साल या इससे ज्यादा उम्र के हैं और होम लोन के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं, तो आपको एक बार कुछ टिप्स जरूर समझ लेने चाहिए. ये टिप्स खुद एक बैंक ने ग्राहकोंं को दिए हैं और ये लोन की टेंशन को आपके सिर पर कभी हावी नहीं होने देंगे.
1/5
अवधि अधिकतम रखें
HDFC की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आमतौर पर बैंकों में अधिकतम 30 साल तक के लिए होम लोन दिया जाता है. लेकिन अगर आपकी उम्र 40 साल या इससे ज्यादा हो गई है तो आपकी रिटायरमेंट की उम्र को ध्यान में रखते हुए बैंक आपको 30 साल की अवधि का ऑफर नहीं देंगे. लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, नौकरी पक्की है, तो आप लोन चुकाने का अवधि रिटायरमेंट के बाद तक बढ़ाने के लिए लेंडर को राजी कर सकते हैं. ऐसे में कोशिश करें कि आपको जितनी अधिकतम अवधि का लोन ले सकते हों, वो ले लें. इससे ईएमआई का बोझ कम रहेगा.
2/5
जॉइंट होम लोन लें
TRENDING NOW
3/5
बड़ा डाउन पेमेंट करें
4/5
लंपसम रीपेमेंट करें
आपके होम लोन की रीपेमेंट अवधि आपकी रिटायरमेंट के साथ ही खत्म हो जाए, ये आपके लिए बेहतर है. इसके लिए आप बोनस, ग्रेच्युटी या विरासत में मिली किसी पूंजी आदि से एकमुश्त रीपेमेंट कर सकते हैं. अगर आपके पास कहीं से एकमुश्त पैसा आए तो उससे एकमुश्त रीपेमेंट कर सकते हैं. लेकिन रिटायरमेंट कॉर्पस का इस्तेमाल होम लोन का करने से बचें.
5/5