इस सरकारी बैंक ने Fixed Deposit की ब्याज दरों में किया बदलाव, नई दरें आज से लागू, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Nov 25, 2022 03:16 PM IST
FD Interest Rates: बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कराने का प्लान हो जरा रुक जाएं. सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख लेंडर्स में से एक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने अपनी एफडी (FD) की दरों में बदलाव किया है. नई दरें 25 नवंबर 2022 से लागू हो गई हैं.
1/5
नई दरें आज से लागू
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ₹2 करोड़ से कम की Fixed Deposit पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें आज (25 नवंबर, 2022) से प्रभावी हैं. ब्याज दरों में संशोधन के बाद बैंक 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.00% से 6.70% तक ब्याज ऑफर कर रहा है.
2/5
Union Bank of India FD Rates
TRENDING NOW
3/5
1 साल में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर
4/5
FD interest rates Union Bank of India revises interest rates on fixed deposit check latest rates
599 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर बैंक अब 7.00% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और 600 दिनों से 699 दिनों में मैच्योरिटी पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अब 6.30% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. Union Bank of India 700 दिनों में मैच्योरिटी वाली FD के लिए ब्याज दर 7.25% और 700 दिनों से 799 दिनों में परिपक्व होने वालों के लिए 6.30% हैं.
5/5