FD Interest Rates: प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर्स एक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने ₹2 करोड़ फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 29 नवंबर, 2022 से प्रभावी होंगी. इंडसइंड बैंक अब 2 साल से 2 साल 1 महीने तक की FD पर आम नागरिक को अधिकतम 7.25% और सीनियर सिटीजन्स को 7.75% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है.
1/4
नई ब्याज दरें
IndusInd Bank अब 7 दिनों से लेकर 61 महीने और उससे अधिक की मैच्योरिटी वाली FD पर आम नागरिक को 3.50% से 6.50% और सीनियर सिटीजन्स को 4.00% से 7.00% तक ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है.
2/4
इंडसइंड बैंक FD रेट्स
बैंक 7 दिनों से 30 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50%, जबकि इंडसइंड बैंक अब अगले 31 से 45 दिनों में मैच्योरव होने वाली जमा राशि पर 4.00% की ब्याज दर प्रदान कर रहा है. अगले 46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए इंडसइंड बैंक अब 4.25% और 61 से 120 दिनों FD पर 4.50% ब्याज ऑफर कर रहा है. 121 और 180 दिनों के बीच मैच्योरिटी वाली एफडी पर अब 4.75% ब्याज मिलेगा, जबकि 181 और 269 दिनों की एफडी पर अब 5.50% की दर से ब्याज मिलेगा.
270 दिनों या 354 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर बैंक 5.75% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और 355 दिनों या 364 दिनों में मैच्योरिटी पर इंडसइंड बैंक अब 6.00% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
4/4
सीनियर सिटीजन्स को अतिरिक्त ब्याज
1 साल से लेकर 1 साल 6 महीने से कम की एफडी के लिए IndusInd Bank 6.75% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जबकि 1 साल 6 महीने से 2 साल से कम अवधि की एफडी के लिए यह 7.00% की ब्याज दर दे रहा है. सीनियर सिटीजन्स को 50 बेसिस प्वाइंट्स अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.