यहां Fixed Deposit करने से मिलेगा ज्यादा फायदा, इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाई दरें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Nov 29, 2022 03:56 PM IST
FD Interest Rates: प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर्स एक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने ₹2 करोड़ फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 29 नवंबर, 2022 से प्रभावी होंगी. इंडसइंड बैंक अब 2 साल से 2 साल 1 महीने तक की FD पर आम नागरिक को अधिकतम 7.25% और सीनियर सिटीजन्स को 7.75% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है.
1/4
नई ब्याज दरें
2/4
इंडसइंड बैंक FD रेट्स
बैंक 7 दिनों से 30 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50%, जबकि इंडसइंड बैंक अब अगले 31 से 45 दिनों में मैच्योरव होने वाली जमा राशि पर 4.00% की ब्याज दर प्रदान कर रहा है. अगले 46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए इंडसइंड बैंक अब 4.25% और 61 से 120 दिनों FD पर 4.50% ब्याज ऑफर कर रहा है. 121 और 180 दिनों के बीच मैच्योरिटी वाली एफडी पर अब 4.75% ब्याज मिलेगा, जबकि 181 और 269 दिनों की एफडी पर अब 5.50% की दर से ब्याज मिलेगा.
TRENDING NOW
3/4