SBI, HDFC बैंक समेत इन 5 बैंकों के स्पेशल FD स्कीम में ज्यादा ब्याज पाने का मौका, चूके तो पछताते रह जाएंगे
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Mar 14, 2023 02:01 PM IST
FD Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) अभी भी निवेश का बेहतर विकल्प है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में रेपो रेट (Repo Rate) में की गई बढ़ोतरी ने भले ही आपकी जेब पर ईएमआई (EMI) का बोझ बढ़ा दिया है, लेकिन अच्छी बात यह है कि एफडी दरों (FD Rates) में भी सुधार हुआ है. केंद्रीय बैंक द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने ग्राहकों को बेहतर एफडी रिटर्न का बेनिफिट दिया है.
1/6
Gallery: SBI, HDFC बैंक समेत इन 5 बैंकों के स्पेशल FD स्कीम में ज्यादा ब्याज पाने का मौका, 31 मार्च है डेडलाइन
2/6
एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम (SBI Amrit Kalash FD Scheme)
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में घरेलू और एनआरआई ग्राहकों के लिए एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीमकी घोषणा की थी जो आकर्षक ब्याज दरों के साथ आती है और इसकी अवधि 400 दिनों है. Amrit Kalash Deposit Scheme में बैंक आम जनता को 7.10% ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 0.50% ज्यादा ब्याज यानी 7.60% तक का रिटर्न मिल रहा है. वहीं बैंक के कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस स्कीम पर 1% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. ग्राहक 31 मार्च 2023 तक इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.
TRENDING NOW
3/6
एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी (HDFC Bank Senior citizen Care FD)
HDFC बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी को 2020 में लॉन्च किया गया था और यह सीनियर सिटीजन्स के लिए 31 मार्च 2023 तक वैलिड है. इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट पर आकर्षक ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं. HDFC Bank Senior citizen Care FD ऑफर के साथ 0.75% अतिरिक्त ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यह ऑफर 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के निवासी सीनियर सिटीजन्स (एनआरआई पर लागू नहीं) के लिए है, जो 5 वर्ष से एक दिन से 10 वर्ष की अवधि के लिए 5 करोड़ से कम की सावधि जमा बुक करना चाहते हैं. सीनियर सिटीडन्स की एफडी 5 करोड़ के सभी नए/रिन्युअल के लिए ऑफर वैलिड है.
4/6
इंडियन बैंक IND शक्ति 555 दिन एफडी योजना (Indian Bank IND SHAKTI 555 DAYS FD Scheme)
इंडियन बैंक ने 19 दिसंबर 2022 को स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट 'IND SHAKTI 555 DAYS' लॉन्च किया था, जिसमें कॉलेबल ऑप्शन के साथ FD/MMD के रूप में 555 दिनों के लिए 5000 रुपये से शुरू होकर 2 करोड़ से कम तक के निवेश के लिए उच्च ब्याज दर की पेशकश की गई थी. इंडियन बैंक IND शक्ति 555 दिवसीय एफडी योजना योजना 31 मार्च 2023 तक वैलिड है.
5/6
आईडीबीआई बैंक नमन सीनियर सिटीजन डिपॉजिट (IDBI Bank Naman Senior Citizen Deposit)
IDBI बैंक ने सीनियर सिटीजन्स के लिए एक स्पेशल एफडी स्कीम IDBI Bank Naman Senior Citizen Deposit शुरू की थी ताकि ग्राहक अतिरिक्त ब्याज पा सकें. आईडीबीआई बैंक नमन वरिष्ठ नागरिक जमा एक लिमिटेड पीरियड की पेशकश है जो 31 मार्च, 2023 तक वैलिड है. वरिष्ठ नागरिक 0.75% तक अतिरिक्त ब्याज पा सकते हैं. न्यूनतम जमा राशि 10,000 रुपये से शुरू होती है.
6/6