Simple SIP की बजाय SIP को टॉप-अप करें, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा पैसा…कैसे? ये कैलकुलेशन से समझें
Written By: सुचिता मिश्रा
Sat, Jan 18, 2025 08:00 AM IST
फ्यूचर को सिक्योर करने के लिहाज से SIP बहुत अच्छा ऑप्शन माना जाता है. लॉन्ग टाइम में आप इसके जरिए काफी अच्छा-खासा पैसा जोड़ सकते हैं. आपने भी SIP को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया होगा. आमतौर पर लोग SIP में एक निश्चित रकम हर महीने निवेश करते हैं, लेकिन अगर आप SIP को टॉप-अप कर लें तो आपका पैसा काफी तेजी से बढ़ेगा. SIP में टॉप-अप बूस्टर डोज का काम करता है, ऐसे में निवेशकों को कहीं ज्यादा फायदा मिलता है. नीचे की स्लाइड्स में कैलकुलेशन के साथ समझिए अपने काम की बात.
1/6
क्या है टॉप-अप एसआईपी?
![क्या है टॉप-अप एसआईपी? क्या है टॉप-अप एसआईपी?](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/17/207954-investment-37.jpg)
2/6
Top-up SIP के फायदे
![Top-up SIP के फायदे Top-up SIP के फायदे](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/17/207955-investment-48.jpg)
Top-up SIP महंगाई और बढ़ती लागतों के साथ तालमेल बनाए रखने में मदद करता है. ये बढ़ती महंगाई के दौर में आपको एक कदम आगे रखता है. समय-समय पर टॉप-अप लगाने से SIP में आपका निवेश बढ़ता है और इससे कंपाउंडिंग का फायदा अच्छा-खासा मिलता है क्योंकि चक्रवृद्धि ब्याज का जादू तब सबसे अच्छा काम करता है, जब इसके लिए ज्यादा कैपिटल हो. Top-up SIP के जरिए वित्तीय लक्ष्य को जल्दी पूरा करते हैं.
TRENDING NOW
3/6
15, 20 और 25 साल में सिंपल SIP से कितना जुड़ेगा फंड?
![15, 20 और 25 साल में सिंपल SIP से कितना जुड़ेगा फंड? 15, 20 और 25 साल में सिंपल SIP से कितना जुड़ेगा फंड?](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/17/207956-investment-23.jpg)
4/6
समझिए Top-up SIP करेगी कैसा कमाल?
![समझिए Top-up SIP करेगी कैसा कमाल? समझिए Top-up SIP करेगी कैसा कमाल?](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/17/207957-investment-22.jpg)
अगर आप 5,000 से SIP शुरू करते हैं और सालाना 10% का टॉप-अप लगाते हैं तो 12 प्रतिशत औसत रिटर्न के हिसाब से 15 साल बाद आपको 43,41,925 रुपए मिलेंगे. 20 साल तक ऐसे ही निवेश को जारी रखा जाए तो 99,44,358 रुपए का फंड तैयार हो जाएगा और अगर 10% टॉप-अप करते हुए निवेश को 25 साल तक जारी रखा जाए तो 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से 2,13,77,731 रुपए का फंड तैयार हो जाएगा.
5/6
जितनी लंबी SIP, उतना ज्यादा फायदा
![जितनी लंबी SIP, उतना ज्यादा फायदा जितनी लंबी SIP, उतना ज्यादा फायदा](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/17/207962-investment-46.jpg)
6/6
ये बात भी समझ लीजिए
![ये बात भी समझ लीजिए ये बात भी समझ लीजिए](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/17/207965-market-3.jpg)