इस दिवाली मकान खरीदने की है तैयारी तो ये फॉर्मूला आएगा काम, न बिगड़ेगा बजट और न EMI लगेगी बोझ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Oct 14, 2024 11:05 AM IST
Home Buying Tips: दिवाली के मौके पर तमाम लोग नया मकान, फ्लैट या प्लॉट वगैरह खरीदते हैं. तमाम लोग नए घर में शिफ्ट होते हैं. आजकल ज्यादातर लोग मकान खरीदते समय लोन लेते हैं. Home Loan के जरिए आपके लिए रकम का इंतजाम तो हो जाता है, लेकिन बाद में लंबे समय तक इसकी भारी-भरकम EMI देते रहना काफी महंगा पड़ता है. ऐसे में तमाम लोगों का घर का बजट भी गड़बड़ा जाता है. अगर आप भी इस मौके पर नया मकान खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो इस मामले में एक खास फॉर्मूला आपके काम आ सकता है. इससे आपके घर का बजट भी नहीं गड़बड़ाएगा और Home Loan की EMI भी बोझ नहीं लगेगी.
1/6
जानिए क्या है ये फॉर्मूला
2/6
फॉर्मूले में 3 का मतलब
TRENDING NOW
3/6
फॉर्मूले में 20 का मतलब
20 की बात करें तो इसका मतलब लोन के टेन्योर से है. एक मिडिल क्लास व्यक्ति को इतने बड़े खर्च के लिए लोन की जरूरत पड़ती ही है. वैसे तो लोन की अवधि जितनी कम हो, उतना बेहतर होता है. लेकिन ईएमआई बोझ न बने और आप इसे आसानी से चुकाते रहें, इसके लिए आप लोन का टेन्योर अधिकतम 20 साल तक तय कर सकते हैं. इससे ज्यादा बिल्कुल न करें.
4/6
फॉर्मूले में 30 का मतलब
5/6
फॉर्मूले में 40 का मतलब
6/6