आखिर क्यों बार-बार क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन हो जाती है कैंसिल? आप भी आ गए हैं तंग? तो ये 7 कारण जान लीजिए
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, May 13, 2024 05:29 PM IST
Credit card news: कई बार आप क्रेडिट कार्ड (Credit card) के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन आपको कार्ड नहीं मिलता. ऐसे में अक्सर ये सवाल परेशान करता होगा कि आखिर बार-बार अप्लाई करने पर भी क्रेडिट कार्ड (Credit card) क्यों नहीं मिला? दरअसल, बैंक कोई क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन (Credit card application) स्वीकार करने या न करने से पहले कई बातों पर ध्यान देता है. ऐसे कई कारण हैं जिसके चलते क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है.
1/7
जल्दी-जल्दी नौकरी बदली तो गए...
2/7
क्रेडिट स्कोर दे सकता है धोखा
TRENDING NOW
3/7
ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखे तो...
4/7
पहले नो-फ्रिल्स कार्ड ट्राई करें
पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो बेसिक, बिना कोई सालाना फीस वाले कार्ड से शुरुआत करें. इन कार्ड्स को नो फ्रिल्स कार्ड कहते हैं. ये कम खर्च लिमिट वाले कार्ड होते हैं. शुरुआत में ही ज्यादा लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड के चक्कर में एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती है. पहले कार्ड से अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री बनाएं. इससे बाद प्रीमियम कार्ड लेने के लिए अप्लाई करें.
5/7
बहुत ज्यादा अप्लाई न करें
6/7