आपकी CIBIL Report में दिख रहा है किसी और का लोन? खतरे में आपका क्रेडिट स्कोर! कैसे होगा ठीक? जानें RBI का नियम
Written By: शुभम् शुक्ला
Tue, Oct 08, 2024 12:23 PM IST
सिबिल रिपोर्ट को लेकर कई तरह की शिकायतें सामने आती हैं. मसलन ऐसे लोन/क्रेडिट कार्ड अकाउंट हो सकते हैं, जिन्हें बंद कर दिया गया है, लेकिन आपकी CIBIL रिपोर्ट में ऐसे अकाउंट एक्टिव दिखाए जा रहे हैं. लेकिन, एक और मामला है जहां आपकी सिबिल रिपोर्ट में ऐसा भी कोई लोन या क्रेडिट कार्ड दिख रहा है, जो आपने लिया ही नहीं है. ऐसी स्थिति में आपकी क्रेडिट स्कोर खतरे में है. अब सवाल ये है कि ये ठीक कैसे होगा और इसके लिए RBI का क्या कोई नियम है?
1/7
कैसे निकलेगा हल?
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसे लेकर साफ किया था कि ग्राहकों को अपने सिबिल में गड़बड़ी को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. ग्राहक सीधे RBI के जरिये भी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं. ऐसे कई मामले सामने आए, जहां ग्राहक की बिना गलती या लोन भुगतान में चूक किए उनका सिबिल स्कोर खराब हो गया.
2/7
कैसे आती है ये गड़बड़ी?
TRENDING NOW
3/7
यहां करें शिकायत
4/7
यहां करें शिकायत
5/7
यहां करें शिकायत
6/7