Business Loan लेना है तो पहले जान लें ये 7 शर्तें, वर्ना बैंक लौटा देगा खाली हाथ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jul 26, 2023 10:22 AM IST
Business Loan: बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन फंडिंग नहीं मिल पा रही है, ऐसे में बिजनेस लोन लेने का ऑप्शन ही समझ आता है. लेकिन बिजनेस लोन कई शर्तों के साथ आ सकता है. पर्सनल लोन लेने में आपको फिर भी ज्यादा आसानी हो सकती है, लेकिन बिजनेस लोन के लिए बैंक काफी कुछ देखते हैं, और जरूरी नहीं है कि हर ग्राहक की ओर से लोन अप्लाई करने पर मंजूरी मिल जाए. ऐसी बहुत सी शर्तें हैं जो आपको पूरी करनी पड़ती हैं.
1/8
बिजनेस लोन लेने के लिए क्या है जरूरी?
इसके अलावा, बिजनेस लोन लेने के लिए ग्राहक की पात्रता के साथ-साथ दूसरे भी कई फैक्टर्स काम करते हैं, जैसे कि आप किसी सेक्टर में बिजनेस कर रहे हैं, किस टाइप का लोन प्रॉडक्ट लेना चाहते हैं, ऐसे में Business Loan Apply करने से पहले आपको कुछ शर्तें पता होनी चाहिए. लेकिन बिजनेस लोन लेने के लिए शर्तें क्या होती हैं? बैंक किन शर्तों पर आपको लोन देते हैं? आइए ये भी जान लेते हैं-
2/8
1. बिजनेस कितना पुराना और मजबूत है?
TRENDING NOW
3/8
2. क्या बिजनेस करते हैं?
4/8
3. सालाना कमाई क्या है?
5/8
4. क्रेडिट हिस्ट्री क्या है?
6/8
5. बिजनेस के पेपर सही हैं या नहीं?
7/8
6. कॉलेटरल क्या है?
8/8