Bank Locker Charges: SBI और HDFC से ICICI Bank तक, जानिए इन 5 बैंकों में क्या हैं लॉकर चार्ज
Written By: अनुज मौर्या
Tue, May 28, 2024 11:52 AM IST
बहुत सारे बैंकों की तरफ से लॉकर (Bank Locker) की सुविधा मुहैया कराई जाती है. अपनी जरूरी चीजों को सुरक्षित रखने के लिए बहुत से लोग इस सुविधा का फायदा उठाते हैं. इस लॉकर में लोग अपने जरूरी कागजात, ज्वैलरी या कोई दूसरे कीमती सामान रखते हैं. यही वजह है कि इसे सेफ डिपॉजिट लॉकर (Safe Deposit Locker) भी कहते हैं. हालांकि, यह लॉकर मुफ्त में नहीं मिलता है. इसके लिए आपको बैंक को हर साल एक लॉकर रेंट समेत कई चार्ज (Bank Locker Charges) चुकाने होते हैं. आइए जानते हैं 5 बैंकों में क्या हैं लॉकर चार्ज.
1/5
SBI Locker Charge
भारतीय स्टेट बैंक में लॉकर लेने से पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि इसमें आपको लॉकर के रेंट से लेकर उसे खुलवाने, उसे बार-बार जाकर विजिट करने समेत कई तरह के चार्ज देने पड़ सकते हैं. यह चार्ज 1500 रुपये से लेकर 9000 रुपये तक हो सकता है और इस पर आपको अलग से जीएसटी भी चुकानी होगी. 500-1000 रुपये का चार्ज आपको रजिस्ट्रेशन के लिए भी देना पड़ेगा.
2/5
HDFC Bank Locker Charge
TRENDING NOW
3/5
Canara Bank Locker Charge
4/5