Bank Locker: घर में पड़ा है सोना तो घबराएं नहीं! बैंक लॉकर रखेगा ध्यान, जानिए किस बैंक में लगता है कितना चार्ज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jan 03, 2023 11:26 AM IST
Bank Locker Charges: घर में अगर बेशकीमती चीजें जैसे सोना, चांदी या गहने या कोई जरूरी डॉक्यूमेंट पड़ा हो तो घर छोड़ने की अलग टेंशन रहती है. ऐसे में लोगों के काम आता है बैंक लॉकर. ये बैंकों की ओर से दी जाने वाली ऐसी सुविधा है, जो आपके बेशकीमती गहनों और जरूर डॉक्यूमेंट्स को संभाल कर रखती है. देश के अलग-अलग बैंक मेट्रो और नॉन मेट्रो शहरों के लिए बैंक लॉकर (Bank Locker) की सुविधा देते हैं. अगर आप भी अपने घर में पड़े सोने या गहनों को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से लेकर एक्सिस बैंक (Axis Bank) तक किसी भी बैंक में लॉकर की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. यहां जानिए कि SBI, ICICI Bank, Axis Bank, HDFC Bank और PNB में बैंक लॉकर के चार्जेस क्या हैं.
1/5
State Bank of India (SBI)
मेट्रो और नॉन मेट्रो शहरों के लिए एसबीआई अलग-अलग चार्ज करता है. बैंक स्मॉल, मिडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर के लिए क्रमश: 2000, 4000, 8000 और 12000 रुपए चार्ज करता है. हालांकि इस पर GST अलग से देना होता है. इसके अलावा सेमी अर्बन या ग्रामीण इलाकों में लॉकर की सुविधा के लिए ये राशि 1500, 3000, 6000 और 9000 रुपए हो जाती है. बता दें कि बैंक वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस चार्ज करता है.
2/5
ICICI Bank
अगर आईसीआईसीआई बैंक में ही आपका बैंक खाता (Bank Account) है तो आप यहां बैंक लॉकर आसानी से खुलवा सकते हैं, नहीं तो आपको पहले यहां बैंक अकाउंट खोलना होगा. छोटे साइज के लॉकर के लिए 1200 और 5000 रुपए चार्ज करता है. इसके अलावा एक्स्ट्रा लार्ज साइज लॉकर्स के लिए 10000 रुपए से 22000 रुपए का चार्ज लेता है. इसके अलावा इस पर GST अलग से देना होता है.
TRENDING NOW
3/5
Axis Bank
एक्सिस बैंक में बैंक लॉकर खुलवाने के लिए 2700 रुपए से लेकर 12960 रुपए तक भुगतान करना होता है. स्मॉल साइज लॉकर के लिए 2700 रुपए, मिडियम साइज लॉकर के लिए 6000 रुपए, लार्ज लॉकर के लिए 10800 रुपए और एक्स्ट्रा चार्ज साइज वाले लॉकर के लिए 12960 रुपए का भुगतान करना पड़ता है. इस पर अलग से जीएसटी देना होता है. सरेंडर करने पर सालाना लॉकर किराया वापस नहीं होगा और किराए में देरी होने पर 2.5 परसेंट से लेकर 25 फीसदी तक का लेट फीस लगता है. बैंक ने 3 विजिट मुफ्त दिए हैं और उसके बाद हर विजिट पर 100 रुपए चार्ज करता है.
4/5
Punjab National Bank (PNB)
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक में बैंक लॉकर खुलवाते हैं तो यहां ग्रामीण इलाकों में 1250 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक का किराया देना होता है. इसके अलावा मेट्रो शहरों के लिए 2000 रुपए से 10000 रुपए तक का चार्ज देना होता है. बैंक में आपको 12 फ्री विजिट मिलते हैं. इसके बाद ग्राहकों को अलग से चार्ज देना होता है.
5/5