Bank Cheque पर छपे होते हैं ये 7 'खास' नंबर्स, खोल देते हैं बैंक अकाउंट की पूरी कुंडली
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jun 30, 2021 01:18 PM IST
Cheque Book का इस्तेमाल ज्यादातर लोगों ने किया होगा. चेक जारी भी किया होगा और चेक लिया भी होगा. कभी न कभी चेक की जरूरत जरूर पड़ी होगी. लेकिन, क्या कभी गौर किया कि चेक पर लिखे नंबर्स कौन-कौन से होते हैं? अकाउंट नंबर के अलावा ये नंबर्स किस काम आते हैं? अगर आपसे पूछा जाए कि चेक पर क्या-क्या होता है तो शायद ही आपके पास जवाब होगा. एक चेक आपके पूरे बैंक अकाउंट की कुंडली खोलकर रख देता है.
1/7
चेक नंबर
2/7
MICR कोड
इसका मतलब होता है मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन (MICR). यह नंबर बैंक को उस ब्रांच का पता लगाने में मदद करता है, जिससे चेक इश्यू किया गया है. चेक के इस कोड को एक खास चेक रीडिंग मशीन पढ़ती है. यह 9 अंकों का एक नंबर होता है, जो चेक के लिए बेहद जरूरी होता है. यह नंबर तीन अलग-अलग भागों में बांटा जाता है.
TRENDING NOW
3/7
सिटी कोड
4/7
बैंक कोड
5/7
ब्रांच कोड
6/7