लाल निशान पर पहुंच गया है Cibil Score! दुरुस्त तो हो जाएगा लेकिन कब तक? झूठी तसल्ली न पालें, हकीकत जानें
Written By: सुचिता मिश्रा
Sat, Sep 21, 2024 11:07 AM IST
How to Increase Cibil Score: लोन के मामले में सिबिल स्कोर (Cibil Score) काफी मायने रखता है. सिबिल स्कोर एक तरह से आपका रिपोर्ट कार्ड जैसा है जो आपके पिछले सभी लोन की रीपेमेंट हिस्ट्री के आधार पर तैयार होता है. इसे 300 से 900 के बीच निर्धारित किया जाता है. अगर आपका स्कोर लाल निशान पर है यानी काफी कम है तो आपके लिए लोन लेना काफी मुश्किल हो सकता है और अगर मिल भी जाए तो ब्याज काफी ज्यादा देना पड़ सकता है. इसलिए बेहतर ब्याज दरों के साथ लोन लेने के लिए आपको सिबिल स्कोर अच्छा रखना पड़ेगा. खराब सिबिल स्कोर ठीक तो हो सकता है, लेकिन ये एक-दो दिन का काम नहीं होता. जानिए बिगड़े हुए सिबिल स्कोर को सुधारने में कितना समय लगता है और ये कैसे सुधरता है.
1/4
पहले समझिए किन गलतियों से बिगड़ता है स्कोर
सिबिल स्कोर बिगड़ने की कई वजह हो सकती हैं जैसे- लोन लेने के बाद समय से ईएमआई भुगतान न करना, लोन सेटलमेंट करना, क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय पर नहीं करना, क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो को मेंटेन न करना आदि. इसके अलावा अगर आपने जॉइंट लोन लिया है या आप किसी के लोन गारंटर है और ऐसे में आपका जॉइंट अकाउंट होल्डर या वो बॉरोअर जिसके लोन के आप गारंटर बने हैं, उसने कोई गलती की, तो आपके सिबिल पर भी बुरा असर पड़ता है.
2/4
कितने समय में बढ़ा सकते हैं क्रेडिट स्कोर
अगर आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ गया है और आप इसे सुधारना चाहते हैं तो सबसे पहले ये समझिए कि क्रेडिट स्कोर को सुधारना कोई एक दिन का काम नहीं होता. इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा क्योंकि इसमें धीरे-धीरे सुधार होता है. आपके खराब सिबिल स्कोर के सुधार में कम से कम छह महीने से 1 वर्ष तक का समय लग सकता है. अगर स्कोर ज्यादा कम है तो इसे बेहतर बनने में और भी ज्यादा वक्त लग सकता है. इसलिए मन में कोई गलतफहमी न रखें.
TRENDING NOW
3/4
कैसे सुधरेगा सिबिल स्कोर
अगर आपने कोई लोन लिया है तो उसकी ईएमआई तय समय पर दें. अगर क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो उसकी अधिकतम लिमिट का 30 प्रतिशत से ज्यादा खर्च न करें और क्रेडिट कार्ड के बिल को समय से चुकाएं. बार-बार और जल्दी-जल्दी अनसिक्योर्ड लोन न लें. लोन सेटल किया है, तो जल्द से जल्द उसे क्लोज करवाएं.इसके अलावा किसी के लोन गारंटर बहुत सोच समझकर बनें. जॉइंट लोन लेने का फैसला भी ध्यान से लें.
4/4