ATM कैश विद्ड्रॉल से मिनिमम बैलेंस चेक करने तक, बैंक की हर सर्विस के लिए चुकानी पड़ती है कीमत
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jun 02, 2021 01:00 PM IST
बैंक अकाउंट (Savings Account) होना आज की जरूरत है. इसके बिना फाइनेंशियल काम-काज करना मुश्किल है. बैंक आपको जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई तरह की सर्विस देते हैं. लेकिन आपको इन सर्विस के बदले चार्ज देना होता है. बैंक की सभी सर्विस फ्री नहीं होती है. चाहे आप एटीएम से कैश निकालते हों या बैंक एसएमएस (SMS Alert) पाते हैं, सबके लिए पैसे देने होते हैं. हम यहां बड़े बैंको की तरफ से अलग-अलग सुविधाओं के बदले वसूले जाने वाले चार्ज पर चर्चा करते हैं.
1/7
एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज
2/7
फेल हुए एटीएम ट्रांजेक्शन पर देने होते हैं पैसे
TRENDING NOW
3/7
कैश ट्रांजेक्शन पर है लिमिट
ज्यादातर बैंक महीने में तीन से पांच कैश ट्रांजेक्शन तक चार्ज नहीं लेते हैं. इससे ज्यादा होने पर सेविंग अकाउंट होल्डर को चार्ज देना होता है. महीने में 2 लाख रुपये से ज्यादा या तय लिमिट संख्या से ज्यादा बार कैश ट्रांजेक्शन पर एक्सिस बैंक निकाली जा रही राशि पर 2.5 प्रतिशत चार्ज लेता है. इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा भी तय लिमिट के बाद मेट्रो अर्बन रीजन में 125 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन वसूलता है. जन धन अकाउंट होल्डर को इससे छूट है.
4/7
एसएमएस अलर्ट चार्ज
5/7
डॉक्यूमेंट्स के बदले चुकाना होता है फी
6/7