'ऑपरेशन हफ्ता वसूली' के पार्ट 2 में ज़ी बिज़नेस ने की 8 मांग, अब लगेगी लोन देनी वाली छोटी कंपनियों पर लगाम
Written By: अमित कुमार
Thu, Jul 16, 2020 08:04 PM IST
Zee Business sting #operationhaftavasooli part 2: ग्राहकों को लोन देने वाली छोटी कंपनियां भी अब हफ्तावसूली में लगी हुई हैं. ये कंपनियां लोन को न चुका पाने पर ग्राहकों को धमकियां देती हैं. इसके साथ-साथ मेंटल टॉर्चर करती हैं. इस तरह की परेशानियों से ग्राहकों को राहत दिलाने के लिए ज़ी बिज़नेस ने सबसे बड़ा स्टिंग ऑपरेशन करते हुए 'ऑपरेशन हफ्ता वसूली' शुरू किया था. ज़ी बिज़नेस ने जब इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया तो RBI ने तुरंत ही इस पर एक्शन लिया और छोटा लोने देने वाली कंपनियों के लिए कड़े निर्देश जारी किए.
1/9
ज़ी बिज़नेस की 8 मांग
TRENDING NOW
3/9
दूसरी मांग
4/9
तीसरी मांग
8/9