Loan देकर इन 4 तरीकों से Bank काटते हैं ग्राहकों की जेब! आपको पता भी नहीं चलता, RBI तक को लग चुकी है भनक
Written By: अनुज मौर्या
Sun, Aug 04, 2024 03:05 PM IST
हर किसी शख्स का एक बैंक खाता (Bank Account) जरूर होता है. वहीं हर शख्स कभी ना कभी बैंक से कोई ना कोई लोन (Loan) जरूर लेता है. ग्राहकों को लोन देते वक्त बहुत सारे बैंक उनसे गलत तरीके से अतिरिक्त ब्याज वसूल लेते हैं. इस बात का पता भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भी चल चुका है, क्योंकि उसके पास कई शिकायतें गई हैं. यही वजह है कि कुछ समय पहले आरबीआई ने तमाम बैंकों को फटकार भी लगाई थी. आइए जानते हैं किन 4 तरीकों से बैंक आपसे वसूलते हैं ज्यादा ब्याज.
1/6
1- लोन अप्रूवल की तारीख से ब्याज वसूलना
2/6
2- चेक जारी करने की तारीख से ब्याज वसूलना
TRENDING NOW
3/6
3- बकाया दिनों नहीं, बल्कि पूरे महीने का ब्याज वसूलना
4/6
4- कुछ किस्तें एडवांस लेकर पूरे लोन पर ब्याज वसूलना
कुछ मामलों में, यह भी देखा गया कि बैंक एक या अधिक किस्तें पहले ही वसूल कर रहे थे, लेकिन लोन की पूरी रकम पर ब्याज कैल्कुलेट कर रहे थे. ये सब देखकर आरबीआई ने कहा कि ब्याज वसूलने की ऐसी गैर-मानक प्रथाएं, जो ग्राहकों के साथ व्यवहार करते समय निष्पक्षता और पारदर्शिता की भावना के अनुरूप नहीं हैं, "गंभीर चिंता" का कारण है.
5/6
RBI को भी पता है सब कुछ
भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से 29 अप्रैल 2024 को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसके अनुसार कुछ बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा गलत तरीके से ग्राहकों के लोन पर अधिक ब्याज वसूला जा रहा था. भारतीय रिजर्व बैंक को बैंकों की इन गलत प्रैक्टिस के बारे में 31 मार्च 2023 की अवधि के दौरान किए गए ऑनसाइट एग्जामिनेशन में ही पता चल गया था.
6/6