अरे वाह! अब केदारनाथ में दीजिए डिजिटल दान, Paytm से QR कोड स्कैन करके डोनेट कर सकेंगे श्रद्धालु
Paytm QR Code: पेटीएम ने बुधवार को केदारनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को पेटीएम क्यूआर कोड को स्कैन करके पेटीएम यूपीआई या वॉलेट का उपयोग कर दान करने की सर्विस इनेबल कर दी.
Paytm QR Code: केदारनाथ की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को एक नई सुविधा मिलेगी. चारधाम की यात्रा शुरू हो गई है और इसे देखते हुए डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने एक नई सर्विस शुरू की है. अब श्रद्धालु केदारनाथ की चौखट पर डिजिटल दान दे सकते हैं. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने बुधवार को केदारनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को पेटीएम क्यूआर कोड को स्कैन करके पेटीएम यूपीआई या वॉलेट का उपयोग कर दान करने की सर्विस इनेबल कर दी.
पूरे देशभर में कहीं से भी कर सकेंगे दान
पूरे भारत के भक्त पेटीएम सुपर ऐप के माध्यम से अपने घर बैठे उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित पवित्र मंदिर में दान कर सकते हैं. पेटीएम प्रवक्ता ने कहा, भारत में क्यूआर और मोबाइल भुगतान के अग्रणी के रूप में हमने केदारनाथ मंदिर के दरवाजे पर डिजिटल दान को इनेबल किया है, जहां श्रद्धालु मंदिर में पेटीएम क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं और पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वॉलेट और अन्य के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. प्रवक्ता ने कहा, हम देश के कोने-कोने में अपने मोबाइल भुगतान समाधान लेकर वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
As pioneers of QR and mobile payments in India, we have enabled digital donations at the doors of the #Kedarnath temple & devotees can be seen scanning the Paytm QR code giving 'digital daan'.
— Paytm (@Paytm) April 26, 2023
We are continuously dedicated towards driving #financialInclusion in the country by… pic.twitter.com/W6ZOwF8ji9
पेटीएम की कई सुविधाओं का मिलेगा फायदा
केदारनाथ मंदिर चार धाम यात्रा का सबसे दूरस्थ तीर्थ स्थान है और मंगलवार को इसके कपाट भक्तों के लिए फिर से खोल दिए गए. मंदिर में आने वाले भक्त पेटीएम क्यूआर कोड को आसानी से स्कैन कर सकते हैं और पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई लाइट, पेटीएम पोस्टपेड और अन्य भुगतान विधियों के अलावा पेटीएम यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. पेटीएम भारत का डिजिटल सुपर ऐप है जो उपभोक्ताओं और व्यापारियों को सबसे व्यापक भुगतान सेवाएं प्रदान करता है. भारत में मोबाइल क्यूआर पेमेंट क्रांति के अग्रणी, पेटीएम का मिशन प्रौद्योगिकी-आधारित वित्तीय सेवाओं के माध्यम से आधे अरब भारतीयों को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था में लाना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(IANS से इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:41 PM IST