मुंबई में खुलेगा एक और विदेशी बैंक, भारत ने अपने इस 'दोस्त' को दी मंजूरी
ईरान का बैंक पसरगाद अगले तीन महीने में यह शाखा चालू करेगा. सरकार इसकी अनुमति पहले ही दे चुकी है.
ईरानी बैंक तीन माह में मुंबई में शाखा चालू कर देगा.
ईरानी बैंक तीन माह में मुंबई में शाखा चालू कर देगा.
सरकार ने ईरान के एक बैंक को मुंबई में अपनी शाखा स्थापित करने की मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत यात्रा पर आए ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी. ईरान का बैंक पसरगाद अगले तीन महीने में यह शाखा चालू करेगा. गडकरी ने बताया कि सरकार इसकी अनुमति पहले ही दे चुकी है. ईरानी बैंक तीन माह में मुंबई में शाखा चालू कर देगा. इससे
नितिन गड़करी ने ईरानी विदेश मंत्री के साथ बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. गडकरी के पास जहाजरानी, सड़क परिवहन और राजमार्ग जैसे विभागों की जिम्मेदारी है. बैठक के बाद उन्होंने कहा, ‘हमने विस्तार से बाचतीत की है.. हमारी यह बैठक बड़ी सार्थक रही और हमने बहुत से मुद्दों का समाधान कर लिया है.’
भारत ने इस बंदरगाह के लिए 8.5 करोड़ डॉलर की मशीनों की खरीद का आर्डर जारी कर रखा है. यह बंदरगाह दक्षिणी ईरान में ओमान की खाड़ी के तट पर है.
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
गडकरी ने कहा, ‘ईरान के मंत्री के साथ हमारी अच्छी बातचीत हुई. चाबहार पर माल आना शुरू हो गया है और पहला जहाज ब्राजील से माल लेकर आया. वहां परिचालन के लिए वित्त का प्रबंध पूरा किया जा चुका है. कुछ दिक्कतें थीं पर हमने इन मुद्दों का समाधान कर लिया है.’ उन्होंने कहा कि भारत और ईरान के बीच वस्तु व्यापार व्यवस्था अपनाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा सकता है.
गडकरी ने यह भी बताया कि ईरान के विदेश मंत्री ने कई प्रस्ताव सुझाए हैं. उन्होंने कहा कि ईरान को इस्पात, रेल और रेल इंजनों आदि की जरूरत है. भारत इन सामानों की आपूर्ति कर सकता है.
(भाषा से)
05:44 PM IST