UPI: आज के समय में UPI लोगों के लिए लेन-देन का सबसे आसान और भरोसेमंद ऑप्शन है. ये ऑप्शन अब साउथ अमेरिका के एक देश पेरू को पसंद आ गया है. दरअसल, NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) और रिजर्व बैंक ऑफ पेरू ने  UPI जैसी पेमेंट सिस्टम को पेरू देश में लागू करने के लिए पार्टनरशिप की है.

क्यों की गई ये पार्टनरशिप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NIPL नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)  की पूरी ओनरशिप वाली सब्सिडियरी कंपनी है. एनआईपीएल ने बयान में कहा कि ये सहयोग एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिससे पेरू साउथ अमेरिका में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम को अपनाने वाला पहला देश बन गया है. इसने कहा कि, एनआईपीएल और पेरू के केंद्रीय रिजर्व बैंक (BCRP) ने पेरू में यूपीआई जैसी तत्काल टाइमली पेमेंट सिस्टम को सक्षम करने के लिए एक पार्टनरशिप की घोषणा की है.

पेरू को इस पार्टनरशिप से फायदा

ये रणनीतिक साझेदारी BCRP को देश के अंदर एक कुशल पेमेंट स्टेज स्थापित करने और व्यक्तियों और बिजनेस सेक्टर के बीच तत्काल पेमेंट की सुविधा देने में सक्षम बनाती है. एनपीसीआई इंटरनेशनल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रितेश शुक्ला ने कहा कि इस पार्टनरशिप का उद्देश्य पेरू के फाइनेंसियल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना और इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा देना है.