WhatsApp Pay: साल 2024 ने जाते-जाते Meta के स्वामित्व वाले पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp को बड़ी खुशखबरी दे दी है. NPCI ने WhatsApp के ऊपर से यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. इसका मतलब है कि WhatsApp अब देशभर में पूरे यूजर बेस तक UPI सर्विसेज को बढ़ा सकती है. हालांकि, इसके लिए WhatsApp Pay को UPI नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा. 

NPCI ने दी WhatsApp Pay को बड़ी राहत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने WhatsApp Pay (थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर) के लिए UPI यूजर ऑनबोर्डिंग सीमा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. इस के बाद, WhatsApp Pay अब भारत में अपने पूरे यूजर बेस तक UPI सर्विस का विस्तार कर सकता है.

क्या था पहले नियम

इससे पहले, NPCI ने WhatsApp Pay को चरणबद्ध तरीके से अपने UPI यूजर बेस का विस्तार करने की अनुमति दी थी. इस अधिसूचना के साथ, NPCI WhatsApp Pay पर यूजर ऑनबोर्डिंग पर सीमा प्रतिबंध हटा रहा है. WhatsApp Pay मौजूदा टीपीएपी पर लागू सभी मौजूदा यूपीआई दिशानिर्देशों और परिपत्रों का अनुपालन करना जारी रखेगा.