जल्द आएगा 100 रुपए का चमचमाता नया नोट, न गलेगा, न कटेगा, न फटेगा, जानिए कैसा होगा
दिखने में यह बिल्कुल मौजूदा 100 रुपए के नोट जैसा ही है. लेकिन, इसमें एक खास फीचर होगा. इस खास फीचर की वजह से ही आप इसे कैसे भी अपनी जेब में रख सकते हैं.
100 रुपए का नोट अब न फटेगा और न कटेगा. जल्द ही हो सकता है आपके हाथ में भी ऐसा ही 100 रुपए का नोट आए. जिसे अपनी पॉकेट में कितने भी दिन रखो वो फटेगा नहीं. पानी में डालने पर भी नोट गलेगा नहीं. कितने भी मोड़ने पर यह कटेगा नहीं. दिखने में यह बिल्कुल मौजूदा 100 रुपए के नोट जैसा ही है. लेकिन, इसमें एक खास फीचर होगा. इस खास फीचर की वजह से ही आप इसे कैसे भी अपनी जेब में रख सकते हैं. उम्मीद है जल्द ही बैगनी रंग का ये नोट आपको बाजार में दिख जाएगा. आरबीआई ने ऐसे 1 अरब नोट छाप रहा है.
वानिर्श लगा होगा नोट
बाजार में पहले से बैंगनी रंग का 100 रुपए के नोट मौजूद है. ऐसे में नया नोट क्यों? शायद यही सवाल आपके मन में भी होगा. लेकिन, आरबीआई ने इसमें एक खास फीचर जोड़ा. इस फीचर वाले नोट को फिलहाल पांच शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वार्निश लगे 100 रुपए के नोट जारी करेगा. यह नोट बैंगनी रंग का ही होगा.
न कटेगा, न फटेगा
नए 100 रुपए के नोट की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि न तो गलेगा, न फटेगा, न ही कटेगा. 100 रुपए के नए नोट पर पानी का भी असर नहीं होगा. क्योंकि, इन नोटों पर वार्निश पेंट चढ़ा होगा. वार्निश पेंट वही है जिसका इस्तेमाल लकड़ी पर किया जाता है. आरबीआई इस नोट को छापने जा रहा है.
सरकार ने दी मंजूरी
सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक को पांच शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 100 रुपए के मूल्य वाले एक अरब वार्निश लगे नोटों की शुरुआत करने को मंजूरी दे दी है. वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक सवाल के लिखित जवाब में मंगलवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा सरकार ने शिमला, जयपुर, भुवनेश्वर, मैसूर और कोच्चि में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक अरब वार्निश लगे बैंक नोट शुरू करने को मंजूरी दे दी है. इस तरह के बैंक नोट ज्यादा लंबे समय तक उपयोग लायक रहेंगे.
क्या होगी नोट की खासियत
- नोट का साइज बिल्कुल 100 रुपए (बैंगनी नोट) के नए नोट के बराबर होगा.
- यह नोट भी गांधी सीरीज का ही नोट होगा.
- इसकी डिजाइन भी बिल्कुल मौजूदा नए नोट की तरह होगी.
- वार्निश वाला नया नोट मौजूदा नोट के मुकाबले दोगुना टिकाऊ होगा.
- अभी 100 रुपए के नोट की औसतन उम्र ढ़ाई से साढ़े तीन साल है. वार्निश चढ़े नए नोट की उम्र करीब 7 साल होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
20% महंगा होगा नया नोट
- मौजूदा 100 रुपए के 1000 नोट छापने में 1570 रुपए का खर्च आता है.
- वार्निश चढ़े नोट की छपाई में 20 फीसदी ज्यादा खर्च आएगा.
- वार्निश होने की वजह से इस पर पानी और केमिकल का असर नहीं होगा.
- मौजूदा नोट के मुकाबले वार्निश चढ़े नोट के खराब होने का खतरा 170% कम होगा.
- वार्निश की वजह से नए नोट को बार-बार ज्यादा मोड़ना आसान नहीं होगा.
- नोट को बार-बार मोड़ने से फटने का खतरा भी 20 फीसदी कम होगा.