New Credit Card Rules: SBI Card, HDFC Bank, ICICI Bank और Axis Bank ग्राहकों के लिए बदल चुके हैं ये नियम
HDFC Bank, SBI Card, ICICI Bank और Axis Bank के क्रेडिट कार्ड में बदलाव आया है. अगर आप भी इन बैंकों के ग्राहक हैं और इनका क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं तो आपको इन नियमों के बारे में पता होना चाहिए.
क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए पिछले दिनों में कई नियम बदले हैं. कई बड़े बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए नियम बदले हैं, जिसमें अधिकतर कार्ड पर मिलने वाली सुविधाएं और रिवॉर्ड में बदलाव शामिल हैं. खासकर, HDFC Bank, SBI Card, ICICI Bank और Axis Bank के क्रेडिट कार्ड में बदलाव आया है. अगर आप भी इन बैंकों के ग्राहक हैं और इनका क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं तो आपको इन नियमों के बारे में पता होना चाहिए.
1. SBI Card Credit Card Rules
1 जनवरी, 2024 से आपके Paytm SBI क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट ट्रांजैक्शन पर कैशबैक रिवॉर्ड को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा,SimplyCLICK/SimplyCLICK Advantage SBI Card पर EazyDiner ऑनलाइन खरीदारी पर मिलने वाला 10X रिवॉर्ड पॉइंट अब 5X रिवॉर्ड पॉइंट होगा.Apollo 24x7, BookMyShow, Cleartrip, Dominos, Myntra, Netmeds, और Yatra पर की गई ऑनलाइन खरीदारी के लिए आपके कार्ड में 10X रिवॉर्ड पॉइंट अभी भी जोड़े जाएंगे.
2. HDFC Bank Credit Card
सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने अपने दो कार्ड्स- Regalia और Millenia क्रेडिट कार्ड को लेकर कुछ बदलाव किए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप HDFC Regalia Card यूज़ कर सकते हैं तो,
1. आपको लाउंज एक्सेस प्रोग्राम का फायदा आपके क्रेडिट कार्ड के खर्च के आधार पर मिलेगा.
2. अगर आप एक कैलेंडर तिमाही में 1 लाख रुपये खर्च करते हैं तो आपको लाउंज एक्सेस लेने के लिए पहले Regalia SmartBuy पेज पर जाना होगा, यहां से लाउंज बेनेफिट ऑप्शन में जाइए और लाउंज एक्सेस वाउचर को अवेल कर लीजिए.
3. एक तिमाही में आप दो कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस वाउचर का फायदा उठा सकते हैं.
अगर आप HDFC Millenia Credit Card यूज करते हैं तो,
इसके लिए भी लाउंज एक्सेस को लेकर ऊपर बताई गई शर्त ही लागू होगी. शर्त पूरा करते हैं तो एक्सेस लेने के लिए आपको Millenia Milestone Page पर जाकर लाउंज एक्सेस वाउचर सेलेक्ट करना होगा. आप एक तिमाही में 1 कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्ससे वाउचर का फायदा उठा सकते हैं.
3. ICICI Bank Credit Card Rules
ICICI Bank ने अपने 21 क्रेडिट कार्ड पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियम बदल रहा है, जो 1 अप्रैल, 2024 से लागू होगा. नीचे की लिस्ट में से आप कोई भी कार्ड यूज़ करते हैं तो आपको एक कैलेंडर तिमाही में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस बेनेफिट्स पाने के लिए उसके पहले की तिमाही में कम से कम 35,000 रुपये खर्च करने होंगे.
ये रही ICICI Bank Credit Card की लिस्ट, जिनपर मिलेगा फायदा
- ICICI Bank Coral Credit Card
- ICICI Bank Secured Coral Credit Card
- ICICI Bank LEADTHENEW Coral Credit Card
- ICICI Bank Expressions Credit Card
- ICICI Bank HPCL SUPER SAVER Visa Credit Card
- ICICI Bank Manchester United Platinum Credit Card
- ICICI Bank Parakram Select Credit Card
- ICICI Bank NRI Secured Coral Visa Credit Card
- ICICI Bank Coral Contactless Credit Card
- ICICI Bank Coral Rupay Credit Card
- MINE Credit Card By ICICI Bank Mastercard
4. Axis Bank Credit Card
Axis Bank ने अपने Magnus क्रेडिट कार्ड बेनेफिट्स और एनुअल फीस और जॉइनिंग गिफ्ट्स में कुछ बदलाव किए हैं. बैंक ने अपने Axis Bank Reserve Credit Card अपनी नियम और शर्तें बदली हैं.
05:06 PM IST