माइकल पात्रा (Michael Patra) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया डिप्टी गवर्नर (deputy governor) नियुक्त किया गया है. आरबीआई के मौजूदा कार्यकारी निदेशक पात्रा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह पद करीब छह महीने पहले विरल आचार्य (Viral Acharya) के इस्तीफे के बाद से खाली पड़ा हुआ था. कैबिनेट की नियुक्ति समिति के अनुसार, पात्रा को तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है. पात्रा ने आचार्य का स्थान लिया, जिन्होंने पिछले साल 23 जुलाई को पद छोड़ दिया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माइकल पात्रा भारतीय रिजर्व बैंक में चौथे डिप्टी गवर्नर (RBI deputy governor) के रूप में पदभार संभालेंगे. वह सभी महत्वपूर्ण मौद्रिक नीति समिति में भी शामिल होंगे, जो ब्याज दर पर निर्णय लेती है.

माइकल पात्रा उन उम्मीदवारों में से एक हैं, जिनका वित्त मंत्रालय की समिति ने इंटरव्यू लिया था. समिति में बैंकिंग और वित्त सचिव राजीव कुमार शामिल थे. 

इस पद पर परंपरागत रूप से केंद्रीय बैंक के बाहर के अर्थशास्त्रियों का चयन होता रहा है. आचार्य से पहले इस पद पर उर्जित पटेल थे, जिन्हें बाद में गवर्नर बना दिया गया था.

 

वर्ष 2017 में आरबीआई के साथ करियर शुरू करने वाले माइकल पात्रा की मौद्रिक नीति को लेकर सोच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास से मेल खाती है.