कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) की तरफ से एफडी की दरों (FD Rates) में बदलाव किया गया है. अब बैंक की तरफ से 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी के लिए 3.5 फीसदी से 7.50 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. सबसे अधिक ब्याज दर 375 दिन की अवधि के लिए दी जा रही है, जो 7.50 फीसदी है.  वहीं अगर बात सीनियर सिटीजन की करें तो उन्हें 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज (Interest Rate) यानी 8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्नाटक बैंक की तरफ से एफडी ब्याज दरों को रिवाइज किए जाने के बाद अब 7-45 दिन की एफडी पर आपको 3.5 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा. वहीं अगर आप 46 दिन से 90 दिन के बीच की एफडी कराते हैं तो आपको 4 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 91 दिन से 179 दिन के बीच की एफडी पर बैंक आपको 5.25 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है. अगर आपकी एफडी 180 दिन से लेकर 1 साल से कम तक की अवधि के लिए होती है तो आपको 6.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

अगर आप कर्नाटक बैंक में 1 साल से 2 साल के बीच की अवधि के लिए पैसे लगाते हैं तो आपको 7.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा. बैंक की तरफ से सबसे अधिक ब्याज दर 375 दिन की अवधि के लिए दी जा रही है, जो 7.50 फीसदी है. अगर आप 2-5 साल की अवधि के लिए एफडी कराते हैं तो आपको 6.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं 5-10 साल की अवधि के लिए की गई एफडी पर बैंक की तरफ से 5.8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.

सीनियर सिटीजन एफडी

बैंक की वेबसाइट के अनुसार अगर आप एक सीनियर सिटीजन हैं तो आपको कर्नाटक बैंक में एफडी कराने पर 0.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा. यानी सीनियर सिटीजन को बैंक की तरफ से 4 फीसदी से लेकर अधिकतम 8 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.