Reliance Jio Warns Customers: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों को एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) से सुरक्षित रहने के लिए कुछ बेहद जरूरी टिप्स और सलाह दी है. जियो ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे फ्री मोबाइल डेटा पाने के लिए किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक न करें. बताते चलें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में एक्टिव साइबर ठग लोगों को लूटने के लिए उन्हें तरह-तरह का लालच देते हैं. सीधे-सादे लोगों को जाल में फंसाने के लिए ये साइबर ठग फ्री मोबाइल डेटा (Free Mobile Data) और एक्स्ट्रा मोबाइल डेटा (Extra Mobile Data) का लालच देना भी बहुत कॉमन है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि कई लोग फ्री डेटा या एक्स्ट्रा डेटा वाले जाल में फंस जाते हैं.

जियो ने मैसेज भेजकर ग्राहकों से क्या कहा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jio ने अपने ग्राहकों को टेक्स्ट मैसेज में लिखा है, ''ऐसे किसी भी धोखाधड़ी वाले मैसेज से सावधान रहें जो आपको अतिरिक्त मोबाइल डेटा का फायदा लेने के लिए किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए कहें. ईमेल या एसएमएस के जरिए प्राप्त किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें. ओटीपी और किसी अन्य गोपनीय वित्तीय जानकारी को चुराने के लिए धोखेबाज आपके डिवाइस को "मिरर" कर सकते हैं. कृपया कोई भी पिन, पासवर्ड, ओटीपी, लॉगिन आईडी, डेबिट/क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी, एक्सपायरी डेट आदि किसी को भी न दें. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.''

तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं थम रहे साइबर फ्रॉड के मामले

बताते चलें कि साइबर ठग लोगों को फ्री डेटा या एक्स्ट्रा डेटा का लालच देकर उनके बैंक खातों से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल कर लेते हैं और फिर उनके बैंक खाते में जमा रकम को उड़ा देते हैं. नागरिकों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक और सतर्क करने के लिए सरकार के साथ-साथ तमाम बैंक और टेलीकॉम कंपनियां भी समय-समय पर इस तरह के मैसेज भेजती रहती हैं. लेकिन अफसोस, इतनी कोशिशों के बावजूद हमारे देश में साइबर फ्रॉड के मामलों में सुधार नहीं आ रहा है और लोग लगातार इस तरह के फ्रॉड का शिकार बनते जा रहे हैं.