Janmashtami Bank Holiday 2024: अगस्त का महीना छुट्टियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहा है. 15 अगस्त, रक्षाबंधन और जनमाष्टमी जैसे त्योहार होने के कारण इस महीने कुल 13 दिन बैंकों में काम-काज नहीं हुआ है. ऐसा ही  एक लॉन्ग वीकेंड फिर से आने वाला है, जब चौथा शनिवार और जनमाष्टमी की छुट्टी एक साथ मिलने के कारण लॉन्ग वीकेंड का मौका बना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि बैंकों में जनमाष्टमी की छुट्टी किस दिन पड़ने वाली है और अगस्त के बचे हुए दिनों में कितने दिन की छुट्टी होने वाली है? 

जनमाष्टमी पर कब होगी बैंकों में छुट्टी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके मन में भी ये सवाल है कि बैंकों में जनमाष्टमी की छुट्टी कब होने वाली है, तो आपको बता दें कि जनमाष्टमी का त्योहार पर नेशनल हॉलिडे रहता है. इस साल बैंक के कर्मचारियों को 26 अगस्त यानि की सोमवार को ये छुट्टी मिलने वाली है. महीने का चौथा शनिवार होने के कारण ये एक लॉन्ग वीकेंड का मौका बनने वाला है. 

बैंक में एक साथ 3 दिन की छुट्टी

24 अगस्त -  चौथा शनिवार

25 अगस्त - रविवार

26 अगस्त - जनमाष्टमी (देशभर में छुट्टी)

राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां

बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.

ऑनलाइन होते रहेंगे बैंक के सारे काम

बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.