फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट बचत के ऐसे दो तरीके हैं, जिन्‍हें आज भी एक बड़ा वर्ग काफी पसंद करता है. फिक्‍सड डिपॉजिट में ये भरोसा होता है कि एक निश्चित समय पर जब पॉलिसी मैच्‍योर होगी तो एक निश्चित ब्‍याज के साथ अमाउंट मिलेगा. वहीं रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी एक तरह से गुल्‍लक की तरह होती है, जिसमें आप हर महीने निश्चित रकम सेव करते हैं और उस पर बैंक की तरफ से ब्‍याज भी लगता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप एफडी या आरडी में निवेश करने की प्‍लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. हाल ही में चार बैंकों ने आरडी और एफडी पर ब्‍याज दरों को बढ़ाया है. यहां जानिए इनके बारे में ताकि आप अपना मुनाफा देखकर इनमें इनवेस्‍ट कर सकें.

इन बैंकों ने बढ़ाया ब्‍याज

एक्सिस बैंक ने एफडी पर 0.75% ब्याज बढ़ाकर 6.20% कर दिया है. नई दर 14 अक्तूबर से लागू हो गई है. वहीं एचडीएफसी बैंक ने  एफडी की ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट यानी 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की है. वहीं बैंक ने अपने आरडी पर 50 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.50 फीसदी इंटरेस्ट बढ़ाया है. नई दरें 11 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 6 महीने से 12 महीने के अलग-अलग रिकरिंग डिपॉजिट पर 4.25% से 6.10%  ब्याज देगा.  इन बैंकों के अलावा इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बचत खाते, एफडी और आरडी पर ब्याज दर बढ़ा दिया है.

एसबीआई की ब्‍याज दरें आज से लागू

इसके अलावा देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने भी एफडी पर ब्याज दरों में 20 बेसिस पॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की है. नई दरें दो करोड़ रुपये से कम एफडी पर लागू होंगी. नई दरें 15 अक्‍टूबर 2022 से लागू होंगी. एसबीआई ने एक साल और दो साल से कम अवधि के बीच एफडी पर ब्‍याज दर 5.45 फीसदी से बढ़ाकर 5.60 फीसदी कर दी है. 

दो साल और तीन साल से कम समय की एफडी पर अब 5.50 फीसदी के बजाय 5.65 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं तीन साल और पांच साल से कम समय के बीच की ब्‍याज दर अब 5.60 फीसदी से बढ़कर 5.80 फीसदी हो गई है. वहीं पांच साल से 10 साल तक की अवधि की एफडी पर ब्‍याज दर अब 5.65 फीसदी से 5.85 फीसदी हो गई है. इसके अलावा सात दिन से 45 दिन, 46 दिन से 179 दिन, रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर 180 से 210 दिन और 211 दिन से एक साल से कम की अवधि की एफडी पर और सीनियर सिटीजन एफडी पर भी ब्‍याज दरों में इजाफा किया गया है.