इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक का QR Card है गजब, बिना PIN डाले होता है ट्रांजैक्शन, इस्तेमाल है बेहद आसान
Indian Post Payments Bank QR Card: इस कार्ड के इस्तेमाल के समय न तो पिन नंबर की और न ही पासवर्ड की जरूरत होती है और आपका ट्रांजैक्शन हो जाता है. यह ट्रांजैक्शन ओटीपी ऑथेन्टिकेशन और कोई वैलिड डॉक्यूमेंट के जरिए हो जाता है.
इस कार्ड से आप मनी ट्रांसफर, कैश ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और कैशलेस शॉपिंग भी कर सकते हैं.
इस कार्ड से आप मनी ट्रांसफर, कैश ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और कैशलेस शॉपिंग भी कर सकते हैं.
Indian Post Payments Bank QR Card: भारतीय डाक की बैंकिंग ईकाई इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) अपने अकाउंटहोल्डर्स को एक खास तरह के QR Card की सुविधा भी देता है. इस कार्ड के इस्तेमाल के समय न तो पिन नंबर की और न ही पासवर्ड की जरूरत होती है और आपका ट्रांजैक्शन हो जाता है. यह ट्रांजैक्शन ओटीपी ऑथेन्टिकेशन और कोई वैलिड डॉक्यूमेंट के जरिए हो जाता है. इस कार्ड से आप मनी ट्रांसफर, कैश ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और कैशलेस शॉपिंग भी कर सकते हैं.
इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर आपका क्यूआर कार्ड (Indian Post Payments Bank QR Card) खो जाए या चोरी भी हो जाए तब भी आपके अकाउंट में जमा पैसे बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं. इस क्यूआर कार्ड का इस्तेमाल बेहद आसान है. इसके लिए कुछ प्रोसेस हैं जिससे आप आसानी से इसके जरिये ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. तीन सिम्पल स्टेप में ट्रांजैक्शन पूरा होता है:
1. कार्ड पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करें
2. अब ओटीपी और वैलिड डाक्यूमेंट के जरिये ऑथेन्टिकेट करें
3. और अब अपना ट्रांजैक्शन पूरा करें
IPPB के QR Card की क्या हैं खूबियां
इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक के QR Card का आपके अकाउंट तक बेहद आसान, सुरक्षित और यूनिक एक्सेस है. आपको अकाउंट नंबर भी याद रखने की जरूरत नहीं है. यह कार्ड तुरंत जारी होता है और सभी IPPB काउंटर्स और मर्चेंट्स पर स्वीकार किए जाते हैं. कार्ड के इस्तेमाल के लिए पिन नंबर भी नहीं डालना होता है. IPPB mobile apps और काउंटर पर इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए PoS की भी जरूरत नहीं है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इस नंबर पर सपोर्ट ले सकते हैं
अगर इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक के QR Card की सर्विस से जुड़ी आपकी कोई भी समस्या है तो आप टोल फ्री नंबर 155299 पर कॉल भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी डाकघर में भी जाकर अपनी बात रख सकते हैं.
02:52 PM IST