Indian Army ने अग्निवीरों के लिए 11 बैंकों के साथ MoU पर किए हस्ताक्षर, सर्विस पूरी करने वाले युवाओं को बिना ब्याज लोन का ऑफर
भारतीय सेना (Indian Army) ने अग्निवीरों को एनरॉलमेंट कराने पर बैंकिंग सुविधाएं देने के लिए 11 बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इनमें भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट और बंधन बैंक शामिल हैं.
भारतीय सेना (Indian Army) ने अग्निवीरों को एनरॉलमेंट कराने पर बैंकिंग सुविधाएं देने के लिए 11 बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इनमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), यस बैंक (Yes Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), आईडीएफसी फर्स्ट (IDFC First Bank) और बंधन बैंक (Bandhan Bank) शामिल हैं. एडजुटेंट जनरल लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा की अध्यक्षता में 14 अक्टूबर 2022 को भारतीय सेना एक समारोह के दौरान महानिदेशक (एमपी एंड पीएस) लेफ्टिनेंट जनरल वी. श्रीहरी और बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए.
सेवा पूरी करने वाले अग्निवीरों को बिना ब्याज के लोन देने की पेशकश
अग्निवीर वेतन पैकेज के तहत दी जाने वाली सुविधाएं एवं लाभ रक्षा वेतन पैकेज के ही समान हैं. इसके अलावा, बैंकों ने अपनी सेवा पूरी करने वाले अग्निवीरों को उनके उद्यमशीलता कौशल को बढ़ावा देने और इसे बेहतर बनाने के लिए बेहद कम ब्याज या बिना ब्याज के लोन उपलब्ध कराने की पेशकश की है. "अग्निपथ योजना" के तहत अग्निवीरों के पहले बैच को जनवरी 2023 तक प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर दिया जाएगा.
अग्निपथ योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवा कहलाए जाएंगे अग्निवीर
बताते चलें कि रक्षा मंत्रालय ने इसी साल अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत ही युवाओं की आर्मी, एयर फोर्स और नेवी में भर्ती की जाएगी. योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को अग्निवीर का नाम दिया जाएगा. अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों का कार्यकाल 4 साल का रहेगा. अग्निपथ योजना के तहत 17.5 साल से 23 साल तक के युवा सेना में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. बताते चलें कि सेना में भर्ती के लिए उम्र की अधिकतम सीमा 21 साल है लेकिन कोरोना की वजह से भर्ती रुकने के कारण रक्षा मंत्रालय ने सिर्फ इस साल के लिए उम्र में दो साल की छूट दी है.