India Foreign Reserves: घट गया विदेशी मुद्रा भंडार, जानिए अब कितना रिजर्व बाकी है
India Foreign Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में एकबार फिर से गिरावट आई. रिजर्व बैंक की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फॉरन रिजर्व 1.85 अरब डॉलर घटकर 595 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
India Foreign Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 जून को समाप्त सप्ताह में 1.85 अरब डॉलर बढ़कर 595.05 अरब डॉलर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.90 अरब डॉलर घटकर 593.19 अरब डॉलर रह गया था. देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन वैश्विक घटनाओं के कारण पैदा हुए दबावों के बीच रुपए को संभालने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने से इसमें गिरावट आई है.
गोल्ड रिजर्व भी घटा
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 30 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.54 अरब डॉलर बढ़कर 527.98 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है. हालांकि रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण भंडार का मूल्य 47.2 करोड़ डॉलर घटकर 43.83 अरब डॉलर रहा.
SDR 9.5 करोड़ डॉलर घटा
आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 9.5 करोड़ डॉलर घटकर 18.24 अरब डॉलर रह गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा हुआ देश का मुद्रा भंडार 11.8 करोड़ डॉलर घटकर 5.002 अरब डॉलर रह गया.
रुपए में आई 13 पैसे की गिरावट
आज रुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ 82.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.60 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 103.05 रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 76.97 डॉलर प्रति बैरल हो गया. बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, घरेलू बाजारों में नरमी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से रुपए में गिरावट आई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें