IDBI Bank ने रेपो लिंक्ड सुविधा प्लस होम लोन और ऑटो लोन शुरू की, जानिए किसे मिलेगा फायदा
IDBI Bank : यह नई सुविधा का फायदा कस्टमर 10 सितंबर 2019 से ले सकेंगे. सुविधा प्लस होम लोन और सुविधा प्लस ऑटो लोन प्रॉडक्ट नए ग्राहकों को दिया जाएगा. यह उन कस्मटर को ही मिलेगा, जिनके पास अच्छा क्रेडिट स्कोर होगा और न्यूनतम आय 6 लाख सालाना होगी.
आईडीबीआई बैंक ने दो रेपो लिंक्ड प्रॉडक्ट- सुविधा प्लस होम लोन और सुविधा प्लस ऑटो लोन की शुरुआत की. उत्पादों को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) रेपो दर पर बेंचमार्क किया जाएगा और यह नई सुविधा का फायदा कस्टमर 10 सितंबर 2019 से ले सकेंगे. सुविधा प्लस होम लोन और सुविधा प्लस ऑटो लोन प्रॉडक्ट नए ग्राहकों को दिया जाएगा. यह उन कस्मटर को ही मिलेगा, जिनके पास अच्छा क्रेडिट स्कोर होगा और न्यूनतम आय 6 लाख सालाना होगी.
सुविधा प्लस होम लोन के तहत 75 लाख रुपये तक लोन ऑफर किया जाएगा. यह लोन 35 साल के कार्यकाल के लिए लिया जा सकेगा. बैंक NIL प्रोसेसिंग फीस के साथ नए संस्करण के तहत टॉप अप सुविधा के साथ बैलेंस ट्रांसफर की भी पेशकश करेगा. फिलहाल, होम लोन पर ब्याज दर 8.30% से शुरू होगी.
सुविधा प्लस ऑटो लोन ऑफर के तहत 25 लाख रुपये तक की पेशकश की जाएगी. यह लोन 7 साल तक के कार्यकाल के लिए दिया जाएगा. लोन को नए 4 व्हीलर लोन के लिए विशेष रूप से एक्सटेंड किया जा सकता है. वर्तमान में, ऑटो लोन पर ब्याज दर 8.90% सालाना है.
पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने के लिए सुविधा प्लस ऑटो लोन के तहत 10 बीपीएस की अतिरिक्त छूट की पेशकश की जाएगी. इस अवसर पर बैंक के एमडी और सीईओ राकेश शर्मा ने कहा, "हमारी रिटेल सेगमेंट लोन बुक 19% सालाना आधार से बढ़ रहा है और यह उपाय निश्चित रूप से सेगमेंट के तहत बिजनेस को बेहतर बनाने में हमारी मदद करेगा"