IDBI Bank Latest Interest Rates: आईडीबीआई बैंक ने लेंडिंग रेट्स में बढ़ोतरी का फैसला किया है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, लेंडिंग रेट्स में 10-15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. MCLR में बदलाव 12 मार्च से प्रभावी है. अब मिनिमम MCLR रेट 7.80 फीसदी और मैक्सिमम रेट 9.50 फीसदी हो गया है. इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी के कारण होम लोन, कार लोन समेत अन्य तरह के लोन की EMI बढ़ जाएगी.

MCLR में क्या बदलाव हुआ है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IDBI Bank की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, ओवरनाइट MCLR अब 7.80 फीसदी हो गया है. एक महीने का एमसीएलआर 7.95 फीसीद, तीन महीने का एमसीएलआर 8.25 फीसदी और छह महीने का मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स बढ़कर 8.45 फीसदी हो गया है.

 

1 साल का MCLR 8.50 फीसदी हुआ

1 साल का MCLR अब बढ़कर 8.50 फीसदी हो गया है. दो साल का मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स 9.10 फीसदी और तीन साल का 9.50 फीसदी हो गया है. MCLR वह इंटरेस्ट रेट होता है, जिस दर से कम पर कोई भी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन लोन उपलब्ध नहीं करा सकता है. 

MCLR क्या होता है?

MCLR रेट कितना होगा, इसका फैसला डिपॉजिट रेट्स, ऑपरेटिंग कॉस्ट, कैश रिजर्व रेशियो जैसे फैक्टर्स पर आधारित होते हैं. यह पूरी तरह रेपो रेट पर आधारित होता है. रेपो रेट में बदलाव का MCLR पर सीधा असर होता है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें