ICICI Bank ने Fixed Deposits पर बढ़ाया इंटरेस्ट, 15 महीने के एफडी पर दे रहा 7.60% का ब्याज, जानें लेटेस्ट रेट्स
प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है. यह बदलाव रीटेल टर्म डिपॉजिट के साथ-साथ बल्क टर्म डिपॉजिट के लिए भी किया गया है. बैंक सीनियर सिटीजन को 7.6 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है.
प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाया है. बैंक सीनियर सिटीजन्स को 7.60 फीसदी तक का ब्याद दे रहा है. इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी 2 करोड़ से कम के रीटेल डिपॉजिट के साथ-साथ 2 करोड़ से ज्यादा के बल्क डिपॉजिट में भी की गई है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रीटेल एफडी के लिए इंटरेस्ट रेट में बदलाव 24 फरवरी से लागू है, जबकि बल्क डिपॉजिट के लिए इंटरेस्ट को 27 फरवरी से बढ़ाया गया है. आइए लेटेस्ट ब्याज दरों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
मिनिमम इंटरेस्ट रेट अब 3 फीसदी हो गया है
2 करोड़ से कम के रीटेल टर्म डिपॉजिट के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.10 फीसदी है. सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3.50 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.60 फीसदी है. 7 से 29 दिनों के एफडी पर इंटरेस्ट 3 फीसदी, 30-45 दिनों के एफडी पर इंटरेस्ट 3.50 फीसदी, 46-60 दिनों के एफडी पर 4.25 फीसदी, 61-90 दिनों के एफडी पर 4.50 फीसदी, 91-184 दिनों के एफडी पर 4.75 फीसदी,
टैक्स सेविंग एफडी पर 7 फीसदी का मिल रहा इंटरेस्ट
185-270 दिनों के एफडी पर 5.75 फीसदी, 271 दिनों से लेकर 365 दिन से कम के एफडी पर 6 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 1 साल से लेकर 15 महीने से कम के एफडी पर 6.70 फीसदी, 15 महीने से 2 साल तक 7.10 फीसदी, 2 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक के एफडी पर 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के एफडी पर 6.90 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 5 साल से ज्यादा के टैक्स सेविंग एफडी पर 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है जिसकी लिमिट 1.5 लाख रुपए है.
सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी तक का ब्याज
सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3.50 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.60 फीसदी है. 2 करोड़ से ज्यादा और 5 करोड़ से कम के बल्क डिपॉजिट के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4.75 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.15 फीसदी है. इस कैटिगरी में सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4.75 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.15 फीसदी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें