प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक ने कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन 4.0 के बीच एक नई फिक्सड डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च की है. यह एफडी खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. ICICI बैंक ने इस फिक्सड डिपॉजिट स्कीम का नाम आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर एफडी (ICICI Bank Golden Years FD) रखा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 से 10 साल का प्लान

गोल्डन ईयर एफडी स्कीम में वरिष्ठ नागरिक अपने लिए कम से कम 5 साल और अधिकतम 10 साल के लिए फिक्सड डिपॉजिट करवा सकते हैं. इस स्कीम में दो करोड़ रुपये तक की एफडी करवाई जा सकती है. इस स्कीम में एफडी करवाने पर उनको सालाना 6.55 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

ज्यादा ब्याज दर

जब मौजूदा दौर में ब्याज दरें लगातार कम हो रही हैं, वहां आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से 6.55 फीसदी की दर एफडी करना निश्चित ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक शानदार प्लान है. इस स्कीम के जरिए वरिष्ठ नागरिक रिटायरमेंट के वक्त ज्यादा पेंशन पा सकते हैं. इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों आम नागरिक के मुकाबले 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.

 

ICICI बैंक ने गोल्डन ईयर एफडी स्कीम को 20 मई को लॉन्च किया. इस स्कीम के तहत आप 30 सितंबर, 2020 तक एफडी करवा सकते हैं. इस दौरान जिन एफडी का रिन्युअल हो रहा है, उनको भी इसका फायदा मिलेगा.

90 फीसदी लोन

वरिष्ठ नागरिकों को इस एफडी स्कीम के तहत जो फायदे मिलेंगे, उनमें अचानक आ पड़ी जरूरतों के लिए जमा राशि का 90 फीसदी लोन मिलता है. इसके अलावा ग्राहक एफडी के बदले क्रेडिट कार्ड भी बनवा सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एचडीएफसी बैंक की भी स्कीम

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank के अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक एफडी स्कीम (FD Scheme) लॉन्च की है. यह स्कीम भी 5 से 10 साल तक के लिए है और इस स्कीम पर  0.75 प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा.