Amazon पर ICICI Bank के इस नए क्रेडिट कार्ड से करें खरीदारी, मिलेगा 5% रिवार्ड प्वाइंट्स
अमेजन प्राइम मेंबर्स अमेजन.इन पर खरीदारी करने पर 5 फीसदी रिवॉर्ड प्वाइंट अर्जित करेंगे और यह देश का पहला ऐसा क्रेडिट कार्ड है.
आईसीआईसीआई बैंक ने मंगलवार को ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के ऑनलाइन भुगतान प्लेटफॉर्म ‘अमेजन पे’ के साथ मिलकर एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की. अमेजन प्राइम मेंबर्स अमेजन.इन पर खरीदारी करने पर 5 फीसदी रिवॉर्ड प्वाइंट अर्जित करेंगे और यह देश का पहला ऐसा क्रेडिट कार्ड है. अमेजन के दूसरे ग्राहकों को 3 फीसदी रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा. इसके अलावा वे फूड डिलीवरी, यूटिलिटी पेमेंट, मूवी टिकट जैसी कई श्रेणियों में अमेजन पे के जरिए पार्टनर मर्चेंडाइज को भुगतान करते हुए 2 फीसदी रिवॉर्ड पॉइंट भी कमा सकते हैं. ICICI Bank का यह कार्ड वीजा प्लेटफॉर्म का है इसलिए ग्राहक में लाखों वैसी जगहों पर भी रिवॉर्ड पा सकते हैं, जहां वीजा कार्ड स्वीकार किए जाते हैं.
प्रत्येक रिवॉर्ड प्वाइंट है रुपये के बराबर
अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का प्रत्येक रिवॉर्ड प्वाइंट रुपये के बराबर है, जिसे ग्राहक अमेजन.इन वेबसाइट पर उपलब्ध 160 मिलियन से अधिक वस्तुओं की सूची से रिडीम करवा सकते हैं या अमेजन पे को स्वीकार करने वाले व्यापारियों को भुगतान में काम ले सकते हैं. इसके रिवॉर्ड प्वाइंट एक्सपायर नहीं होते. रिवॉर्ड पॉइंट के अलावा ग्राहकों को ईंधन अधिभार छूट, नो कॉस्ट ईएमआई, अमेजन.इन और अमेजन पे पार्टनर मर्चेंडाइज पर बिक्री कार्यक्रमों के दौरान सरप्राइज बोनस प्वापॉइंट भी मिलेंगे.
आईसीआईसीआई बैंक के जनरल मैनेजर और हेड-अनसिक्योर्ड एसेट्स एंड कार्ड्स सुदीप्ता रॉय ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक ने देश में कंज्यूमर लोन और कार्ड के उपयोग को लोकप्रिय बनाया है. अब हम दो अलग उपभोक्ता रुझान देख रहे हैं. एक, लाखों भारतीय अब अपनी अधिकांश आवश्यकताओं के लिए खरीदारी कर रहे हैं. दूसरा, ग्राहक अब ऐसे रिवार्ड प्रपोजल्स की तलाश में हैं जिन्हें रिडीम करने में फ्लेक्सिबिलिटी हो.
अमेजन पे के डायरेक्टर-इमर्जिंग पेमेंट्स विकास बंसल ने कहा कि हमारा मिशन ऑनलाइन खरीदारी को अधिक किफायती बनाना और अमेजन पे ग्राहकों को बेहतर दाम उपलब्ध करना है. अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड हमारे ग्राहकों को अमेजन और हर जगह, जहां वे खरीदारी करते हैं, रिवॉर्ड प्रदान करता है.
अमेजन.इन पर चुनिंदा ग्राहकों को मिलेगा इनविटेशन
शुरुआती तौर पर आईसीआईसीआई बैंक के लाखों ग्राहकों के लिए इनविटेशन पर कार्ड की पेशकश की जा रही है जो अमेजन.इन ऐप का उपयोग करते हैं. चुनिंदा ग्राहक अमेजन ऐप पर अपना निमंत्रण देख पाएंगे. वे पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस तरीके से तत्काल उपयोग करने योग्य डिजिटल कार्ड प्राप्त करने के लिए तत्काल कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. डिजिटल कार्ड का उपयोग करके, ग्राहक भौतिक कार्ड आने के इंतजार किए बिना तुरंत खरीदारी शुरू कर सकते हैं. कुछ दिनों के भीतर बैंक द्वारा ग्राहक को फिजिकल कार्ड भी भेजा जाता है.