ICICI Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट ग्राहकों को किया खुश, जानिए अब कितना मिलेगा ब्याज
ICICI Bank Latest Fixed Deposit Rates: प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज में बढ़ोतरी की है. 20 मई से नई दर लागू हो चुकी है. जानिए अब कितना इंटरेस्ट मिल रहा है.
ICICI Bank Latest Fixed Deposit Rates: प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में बदलाव का फैसला किया है. नई ब्याज दर 20 मई यानी शनिवार से लागू है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज की दरों को बढ़ाया गया है. बैंक अब जनरल पब्लिक को मिनिमम 4.75 फीसदी और मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन को भी मिनिमम 4.75 फीसदी और मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
ICICI Bank ने बल्क एफडी पर बढ़ाया ब्याज
ICICI Bank की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 2 करोड़ से 5 करोड़ तक के बल्क एफडी पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाया गया है. 7-29 दिनों के एफडी पर 4.75 फीसदी, 30-45 दिनों के लिए 5.50 फीसदी, 46-60 दिनों के लिए 5.75 फीसदी, 61-90 दिनों के लिए 6 फीसदी, 91-184 दिनों के लिए 6.50 फीसदी, 185-270 दिनों के एफडी पर 6.65 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
1 साल के FD पर 7.25 फीसदी का ब्याज
271 दिनों से 1 साल से कम के एफडी पर 6.75 फीसदी, 1 साल से 15 महीने से कम के एफडी पर 7.25 फीसदी, 15 महीने से 2 साल तक के एफडी पर 7 फीसदी, 2 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
रीटेल FD पर कितना ब्याज?
रीटेल फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए बैंक ने 24 फरवरी को आखिरी बार ब्याज दरों में बदलाव किया था. जनरल पब्लिक के लिए मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 71.0 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें