ICICI Bank Latest FD Rates: आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज, जानें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स
ICICI Bank Latest FD Rates in 2023: प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला किया है. नई ब्याज दर 6 अप्रैल से लागू है. बैंक अब मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.
ICICI Bank Latest FD Rates in 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट को बरकरार रखने का फैसला किया है. इसके बावजूद पब्लिक सेक्टर के दिग्गज ICICI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नई ब्याज दर 6 अप्रैल से ही लागू होगी. बैंक अब मिनिमम 4.75 फीसदी और मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए भी मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4.75 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.25 फीसदी ही है.
बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ब्याज की दरें बढ़ाई गईं
ICICI Bank की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बैंक ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (Bulk FD rates) पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला किया है. अगर कोई निवेशक 2 करोड़ से ज्यादा और 5 करोड़ से कम का एफडी करता है तो उसे ब्याज में बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा.
मिनिमम 4.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है बैंक
ICICI Bank अब 7-29 दिनों के बल्क एफडी (ICICI Bank Bulk FD rates) पर 4.75 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. इसी तरह 30-45 दिनों के एफडी पर 5.50 फीसदी, 46-60 दिनों के एफडी पर 5.75 फीसदी, 61-90 दिनों पर 6.25 फीसदी, 91-184 दिनों पर 6.50 फीसदी, 185-270 दिनों पर 6.65 फीसदी, 271 दिनों से लेकर एक साल से कम के एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
1 साल के एफडी पर 7.25 फीसदी का ब्याज
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
1 साल से लेकर 15 महीने से कम के बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (Bulk Fixed Deposits) पर बैंक अब 7.25 फीसदी, 15 महीने से 2 साल तक के एफडी पर 7.15 फीसदी, 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक के एफडी पर 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 3 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. बैंक सीनियर सिटीजन को भी बल्क एफडी पर इसी तरह का ब्याज ऑफर कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:45 PM IST