खुशखबरी: ICICI Bank ने Fixed Deposit में किया बड़ा इजाफा, पहले के मुकाबले अब 1.5% ज्यादा मिलेगा ब्याज, लेटेस्ट रेट्स
ICICI Bank hiked fixed Deposit rates: प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में 1.5 फीसदी तक की बंपर बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दर 7 फरवरी से लागू है. बैंक अब मिनिमम 4.5 फीसदी का रेट ऑफर कर रहा है.
ICICI Bank के मुताबिक, बैंक ने 7-29 दिनों के एफडी पर इंटरेस्ट रेट को 3% से बढ़ाकर 4.50% कर दिया है.
ICICI Bank के मुताबिक, बैंक ने 7-29 दिनों के एफडी पर इंटरेस्ट रेट को 3% से बढ़ाकर 4.50% कर दिया है.
ICICI Bank hiked fixed Deposit rates: प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट में बड़ी बढ़ोतरी की है. इस बैंक के एफडी ग्राहकों को अब अपनी जमा पूंजी पर मोटा रिटर्न मिलेगा. बैंक ने एफडी (FDs) की ब्याज दरों में 1.5% तक की बड़ी बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दर 7 फरवरी से ही लागू है. जनरल पब्लिक को बैंक अब कम से कम 4.50% और अधिकतम 7.15% का रिटर्न ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4.50% और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 71.5% ही है. सीनियर सिटीजन के लिए जो इंटरेस्ट रेट है वह केवल डोमेस्टिक डिपॉजिटर्स के लिए है. नई ब्याज दर 2 करोड़ से ज्यादा और 5 करोड़ से कम के एफडी के लिए है.
7-29 दिनों के FD पर इंटरेस्ट रेट 1.5% बढ़ाया गया
ICICI Bank की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बैंक ने 7-29 दिनों के एफडी पर इंटरेस्ट रेट को 3% से बढ़ाकर 4.50% कर दिया है. इस तरह इसमें 1.5% की बढ़ोतरी की गई है. 30-45 दिन के एफडी पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाकर 5.25% कर दिया गया है जो पहले 3.50% था. 46-60 दिनों के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 4 फीसदी से बढ़ाकर 5.50%, 61-90 दिनों के लिए 4.50% से बढ़ाकर 5.75%, 91-184 दिनों के लिए FD rates 4.75% से बढ़ाकर 6.25% कर दिया है. 185-270 दिनों पर रेट बढ़ाकर 6.50%, 271 दिन से लेकर 1 साल से कम के एफडी पर इंटरेस्ट अब 6.65% हो गया है.
3 साल से 10 साल के FD पर रेट घटाया गया
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
1 साल से लेकर 15 महीने से कम के एफडी पर इंटरेस्ट रेट अब 7.10%, 15 महीने से 2 साल तक 7.15%, 2 साल 1 दिन से 3 साल तक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 7% कर दिया गया है. 3 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के FD पर इंटरेस्ट रेट 6.75% कर दिया गया है. पहले 3 साल 1 दिन से 5 साल तक के एफडी पर 7 फीसदी का रिटर्न मिलता था. 5 साल 1 दिन से 10 साल तक के एफडी पर 6.90% का रिटर्न मिलता था. दोनों में 25 बेसिस प्वाइंट्स और 15 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की गई है.
टैक्स सेविंग FD की सुविधा अब नहीं
पहले बैंक सेक्शन 80C के तहत 5 साल के टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7% का रिटर्न ऑफर कर रहा था. इसकी लिमिट 1.5 लाख रुपए थे. अब इसे हटा दिया गया है. सीनियर सिटीजन को मिनिमम 4.50% और मैक्सिमम 7.15% का रिटर्न ऑफर किया जा रहा है.
02:08 PM IST