ICICI Bank शॉपिंग और फ्लाइट बुकिंग पर दे रहा है शानदार डिस्काउंट, जानें कहां कर सकेंगे खरीदारी
ICICI Bank: खरीदारी के लिए आपको आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना होगा. इस ऑफर में आप पेटीएम मॉल, मिंत्रा, शॉपक्लूज, क्राफ्टविला के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदारी करने पर डिस्काउंट पा सकेंगे.
अगर आपको शॉपिंग करना पसंद है तो निजी क्षेत्र का अग्रणी आईसीआईसीआई बैंक शॉपिंग और फ्लाइट या बस की बुकिंग के लिए शानदार डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर दे रहा है. इस ऑफर में आप टॉप ब्रांड के कपड़े और सामान काफी आकर्षक दामों पर खरीद सकेंगे. हां, खरीदारी के लिए आपको आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना होगा. इस ऑफर में आप पेटीएम मॉल, मिंत्रा, शॉपक्लूज, क्राफ्टविला के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदारी करने पर डिस्काउंट पा सकेंगे.
Paytm Mall पर 10 प्रतिशत कैशबैक
आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर अगर आप पेटीएम मॉल पर फैशन कैटेगरी में खरीदारी करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. यहां यह कैशबैक ऑफर 31 जुलाई 2019 तक चल रहा है. हां, यहां आपको कम से कम 1000 रुपये की शॉपिंग करनी होगी, तभी कैशबैक के हकदार होंगे. ये खरीदारी आप Paytm Mall की वेबसाइट या ऐप पर कर सकते हैं.
शॉपक्लूज पर 300 रुपये का फ्लैट ऑफ
ई-कॉमर्स कंपनी शॉपक्लूज के प्लटेफॉर्म पर आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग से शॉपिंग करने पर आपको यहां फ्लैट 300 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग पर पेमेंट करते समय आपको एक प्रोमोकोड SCICIC300 का इस्तेमाल करना होगा. यह 31 जुलाई 2019 तक मान्य है.
मिंत्रा पर 20 प्रतिशत का ऑफ
फैशन ब्रांड के पोर्टल मिंत्रा पर आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से शॉपिंग करने पर आपको कुछ चुनिंदा सामानों पर 20 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा. यहां नेट बैंकिंग से पेमेंट करते समय आपको एक प्रोमो कोड ICICIANIV20 का इस्तेमाल करना है. यह प्रोमो 31 दिसंबर 2019 तक मान्य वैलिड रहेगा.
क्राफ्टविला पर 15 प्रतिशत तक ऑफ
क्राफ्टविला पर आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग से खरीदारी करने पर आपको 15 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा. यहां खरीदारी के बाद पेमेंट करते समय आपको एक प्रोमो कोड ICICICV15 का इस्तेमाल करना होता है. हालांकि यह प्रोमो कोड 31 मार्च 2020 तक वैलिड रहेगा. यानी यह ऑफर इस तारीख तक मिलेगा. यहां आप चाहें तो आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
मेक माई ट्रिप ऐप पर ऑफर
अगर आप कहीं घूमने जाने के लिए या अन्य यात्रा के लिए मेक माई ट्रिप या रेड बस से फ्लाइट या बस टिकट आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग से बुक करते हैं तो आपको कैशबैक ऑफर मिलेगा. यहां याद रखें कि बुकिंग हर सोमवार को ही करनी होगी. मेक माई ट्रिप के लिए प्रोमो कोड FLYMON और रेड बस के लिए RBICICI15 प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा.