ICICI Bank में भी बिना डेबिट कार्ड के निकाल सकेंगे ATM से कैश, जानें पूरी प्रक्रिया
ICICI Bank: यह सुविधा आईसीआईसीआई बैंक के किसी भी एटीएम में उपलब्ध होगी. बैंक का कहना है कि इस नई सुविधा से कस्टमर जल्दी और सुरक्षित तरीके से पैसे निकाल पाएंगे.
ICICI Bank: प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के कस्टमर्स के लिए एटीएम से कैश निकालने का तरीका बदलने जा रहा है. बैंक ने अब कार्डलेस कैश विथड्रॉल सिस्टम पेश किया है. इसमें बिना एटीएम कार्ड के कस्टमर एटीएम से कैश निकाल सकेंगे. यह सुविधा आईसीआईसीआई बैंक के किसी भी एटीएम में उपलब्ध होगी. बैंक अपने कस्टमर को यह सुविधा 24X7 उपलब्ध कराने जा रहा है. बैंक का कहना है कि इस नई सुविधा से कस्टमर जल्दी और सुरक्षित तरीके से पैसे निकाल पाएंगे.
बिना कार्ड पैसे निकालने की ये है प्रक्रिया
- कस्टमर को सबसे पहले ICICI मोबाइल ऐप- iMobile में जाकर लॉग इन करना है.
- अब Services को सलेक्ट करें और इसमें Cash Withdrawal at ICICI Bank ATM को चुनें
- ऐसे में आपको एक ओटीपी (OTP) यानी वन टाइम पासवर्ड आपके रजिस्टर्ज मोबाइल फोन पर मिलेगा.
- अब आईसीआईसीआई बैंक के किसी एटीम पर जाएं और वहां cardless cash withdrawal सलेक्ट करें
- यहां आपके सामने नया इंटरफेस होगा, अब इसमें अपना मोबाइल नंबर डालें
- इसके बाद मोबाइल फोन पर आए ओटीपी को यहां एंटर करें फिर टेम्परोरी PIN डालें
- फिर आप जितनी राशि कैश निकालना चाहते हैं वह डालें
- बता दें कि कैश विथड्रॉल रिक्वेस्ट और ओटीपी अगले दिन मध्यरात्रि तक वैलिड है.
एसबीआई ने भी दी है सुविधा
हाल में देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी कार्डलेस कैश विथड्रॉल की सुविधा दी है. एसबीआई ने नए साल में 1 जनवरी से एटीएम से कैश निकालने की एक नई टेक्नोलॉजी की शुरुआत की जिसमें कस्टमर ओटीपी के जरिये एटीएम से कैश निकाल सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बैंक की इस पहल का मकसद एटीएम में पैसे निकालने में होने वाले धोखाधड़ी को रोकना है. एसबीआई यह सुविधा रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक दे रही है. यह सुविधा उन कस्टमर को मिलेगी जिन्हें एटीएम से 10000 रुपये से ज्यादा कैश निकालने होंगे.