ICICI बैंक से कार लोन पर डबल फायदा, कम EMI पर ज्यादा कवरेज
ICICI बैंक ने स्मार्ट EMI ऑप्शन लॉन्च किया है. इसमें ग्राहक को न सिर्फ EMI भी कम देनी होगी बल्कि वाहन के बीमा और मेंटेनेंस का खयाल भी बैंक रखेगा. बैंक ने यह सुविधा TranzLease के साथ मिलकर लॉन्च की है.
ICICI बैंक ने स्मार्ट EMI ऑप्शन लॉन्च किया है. इसमें ग्राहक को न सिर्फ EMI भी कम देनी होगी बल्कि वाहन के बीमा और मेंटेनेंस का खयाल भी बैंक रखेगा. बैंक ने यह सुविधा TranzLease के साथ मिलकर लॉन्च की है.
आपको बता दें कि Smart EMI में कम किस्त देनी पड़ती है. इसका कारण यह है कि इसमें कार की रीसेल वैल्यू पहले ही काट ली जाती है. साथ ही ग्राहक के पास यह ऑप्शन रहता है कि वह लोन खत्म होने के बाद कार वापस कर दे. इस पर ग्राहक को विशेष बोनस भी दिया जाता है.
स्मार्ट EMI के फायदे
- यह योजना उन ग्राहकों के लिए है, जो जल्दी-जल्दी अपनी कार अपग्रेड करना चाहते हैं.
- EMI सामान्य कार लोन के मुकाबले कम पड़ती है.
- कार की रीसेल वैल्यू की टेंशन नहीं
- अभी बैंक ने यह योजना कॉरपोरेट और सैलरी क्लास के लिए निकाली है.
- फिलवक्त इस योजना को दिल्ली-NCR के लिए शुरू किया गया है.
- बाद में इसे पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चैन्नै में शुरू किया जाएगा.
कैसे करें सबस्क्राइब
इस ऑप्शन को सबस्क्राइब करने के लिए आपको ICICI बैंक की साइट पर विजिट करना होगा. वहां सभी कारों के साथ अलग-अलग ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें टेन्योर भी है, 36 महीने या 60 महीने.