ICICI Bank का लोन हुआ महंगा, बैंक ने 10 बेसिस प्वाइंट की दर से किया इजाफा, यहां जानें नई दरें
ICICI Bank Landing Rate: पंजाब नेशनल बैंक के बाद अब आईसीआईसीआई बैंक ने भी MCLR की दरों में इजाफा करने का ऐलान किया है. बैंक ने सभी टेन्योर के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है.
ICICI Bank Landing Rate: देश में वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही इकोनॉमी ने दमदार स्पीड पकड़ी है. महंगाई को काबू करने के लिए दुनिया के केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरें बढ़ाई जा रही हैं. अमेरिका के फेडरल बैंक से लेकर भारत के रिजर्व बैंक तक महंगाई को काबू करने के लिए अलग-अलग कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाने के बाद अब कई सरकारी और निजी बैंक अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. हाल ही में सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लिया था लेकिन अब निजी क्षेत्र के ICICI बैंक ने भी ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला कर लिया है और अब ICICI बैंक से लोन लेना पहले के मुकाबले महंगा होने वाला है.
ICICI बैंक ने इतनी बढ़ाई ब्याज दरें
ICICI बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट लैंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. बैंक ने सभी टेन्योर के लिए 10 बेसिस प्वाइंट यानी कि 0.10 फीसदी के इजाफे का ऐलान किया है. बता दें कि ICICI बैंक की ओर से बढ़ाई गई ये नई ब्याज दरें 1 सितंबर से लागू हो जाएंगी.
इन टेन्योर में कितना महंगा हुआ लोन
ICICI बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट और 1 महीने वाले टेन्योर के लिए MCLR की दर 7.65 फीसदी से बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा 3 महीने वाले टेन्योर के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 7.80 फीसदी और 6 महीने वाले टेन्योर के लिए MCLR दर को 7.95 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा 1 साल वाले टेन्योर की ब्याज दर को 7.90 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया है.
इन बैंकों ने भी हाल ही में बढ़ाई दरें
रेपो रेट बढ़ने के बाद आरबीएल बैंक ने एमसीएलआर में 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. इसके अलावा इंडसइंड बैंक ने MCLR में 15-30 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अलग-अलग अवधि वाले कर्ज के लिए कोष की सीमान्त लागत (MCLR) आधारित ऋण दर में 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की थी.
PNB ने ब्याज दरें बढ़ाने का किया ऐलान
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने भी ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ने स्टॉक मार्केट एक्सचेंज BSE को इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट लैंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी की है और ये नई दरें 1 सितंबर से लागू हो जाएंगी. यानी कि 1 सितंबर से पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा.